अझात चोरो ने घर मे घुसकर छूरे की नोक पर बंधक बनाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
रीवा नईगड़ी थाना अंतर्गत अझात चोरो ने हरदीहा पराशि गांव के मुनिराज विश्वकर्मा पिता सूर्यभान विश्वकर्मा के घर को बनाया निशाना बेहोशी की दवा सूंघाकर दिया चोरी की घटना को अंजाम दिनांक 23/09/2020 रात्रि फरियादी औऱ उसका परिवार जब अपने घर मे खाना खाकर सो रहा था रात्रि 1 बजे फरियादी सोचालय गया तब तक सब कुछ ठीक था रात्रि 3 बजे के लगभग बच्ची चीलायी औऱ आरोपियों के द्वारा दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया लेकिन दरवाजा कपड़ा से बधा था इसके बाद फरियादी ने आवाज़ लगायी तो चोर आहट पाकर भाग गए फिर बच्ची ने दरवाजा खोला तो देखा की पीछे के दरवाजे की तरफ सेंध लगी है और दरवाजा खुला था ज़ब मैं देखा तो बच्ची काफी डरी औऱ सहमी थीं पूछने पर बताई की मेरे गले मे छुरा मारने की धमकी दिया बच्ची ने बताया की एक आदमी मेरे बगल मे छूरा लेकर खड़ा था दूसरा ताला तोड़ रहा था चेहरा बाधा था इसलिए पहचान नहीं पायी औऱ एक बक्शा चुराकर घर से 500 मीटर की दुरी पर बक्शा खोले औऱ फेक दिया जिसमे कुछ सामान औऱ गहने तथा 10000 रूपये रखे थे दूसरे कमरे मे आलमारी रखी थीं उसे भी खोलकर 12000 रूपये औऱ 3 पायल एक व्यक्ति ने ले लिया साथ ही MDM के दस्तावेज रखे थे वो भी चुरा ले गए !