मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 सितम्बर को भोपाल में करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ

 


मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से करेंगे चर्चा 


52 जिलों में एक साथ होगा पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण


 


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 16 सितम्बर से 37 लाख नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित की जायेगी। प्रदेश में एक साथ 52 जिलों में मनाए जाने वाले इस महाभियान का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में हितग्राहियों को पर्ची एवं राशन किट वितरित कर शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से सीधा संवाद भी करेंगे। भोपाल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 52 जिलों में एक साथ प्रारंभ होने वाले इस गरिमामयी उत्सव में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री श्री विश्वास सारंग भोपाल में, मंत्री श्री बृजेन्द्र यादव अशोकनगर में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया आगर-मालवा में, मंत्री श्री तुलसी सिलावट इंदौर में, मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में, सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान खण्डवा में, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल खरगोन में, मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं सांसद श्री पी.के. यादव गुना में, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री श्रीमती इमरती देवी एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर में, सांसद श्री गणेश सिंह छतरपुर में, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते छिंदवाड़ा में, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर झाबुआ में, मंत्री सुश्री मीना सिंह डिण्डोरी में, मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में, मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास में, मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव धार में, सांसद श्री कैलाश सोनी नरसिंहपुर में, मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच में, मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल बड़वानी में, सांसद श्री दुर्गादास उईके बैतूल में, मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे बालाघाट में, मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया एवं सांसद श्रीमती संध्या राय भिण्ड में, सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके मण्डला में, मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर में, मंत्री श्री गिर्राज दण्डोतिया मुरैना में, सांसद श्री सुधीर गुप्ता रतलाम में, सांसद श्री रोडमल नागर राजगढ़ में, मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी रायसेन में, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा रीवा में, विधायक श्री शिव नारायण सिंह उमरिया में, विधायक श्री संजय पाठक कटनी में, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रूपमती अनूपपुर में एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अनीता चौहान अलीराजपुर में हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरित करेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र