नियुक्ति
*हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन* की राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं प्रदेश कार्यकारणी ओर संभाग कार्यकारणी और जिला कार्यकारिणी की अनुसंशा पे *श्री*abhinav Singh baghel जी को छात्र संघ अध्यक्ष गवर्मेन्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज जिला रीवा* पद पर नियुक्त किया जाता है
आप के अपने समाज के अच्छे कार्य को देखते हुए संग़ठन ने आप को बड़ी जिमेदारी सौपी है आशा करता हु की आप इसी तरह अपने समाज के लिए समर्पित हो कर कार्य करते रहेंगे और अपने समाज को ऊचाई तक ले जाएंगे *इस पद पर आपको 1 वर्ष के लिए मनोनीत किया जाता है और आगे आपकी कार्यकुशलता को देखते हुए यह जिम्मेदारी घटाई या बढ़ाई जा सकती है जिसमें अंतिम निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होगा*
हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी