कमिश्नर ने संजय गांधी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
हरितप्रवाह रीवा सम्पादक अमर मिश्रा- रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने आज शाम 7:30 बजे संजय गांधी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आर्थोपेडिक वार्ड सहित संजय गांधी चिकित्सालय के अन्य वार्डो का भी निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डो सहित कॉरिडोर में साफ-सफाई रखी जाए तथा अस्पताल के अंदर खुले स्थानों में सफाई कराते हुए प्रकाश की व्यवस्था कराएं तथा वहां बेंच आदि रखी जाए ताकि मरीजों के परिजन खुली जगह में बैठ सकें।
कमिश्नर एवं कलेक्टर ने गांधी स्मारक चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा गायनी विभाग के विभिन्न वार्डों की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि वार्डो में कायाकल्प अभियान के तहत सुधार कार्य कराया जाना आवश्यक है, जिसे शीघ्र ही कराए जाने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी डीन मनोज इंदुलकर सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।