*MP//Rewa// करंट लगाकर जंगली सुअर का किया शिकार, मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर (मामला जिला रीवा अंतर्गत सिरमौर वन परिक्षेत्र के सटे हुए ग्राम इटहा का जहां शेषमणि पटेल पिता भगवान सिंह पटेल के द्वारा करंट लगाकर किया गया दो जंगली सूअर का शिकार रामविलास केवट को गिरफ्तार कर भेजा सेंट्रल जेल
दिनांक 21 सितंबर 2020 स्थान सिरमौर वन परिक्षेत्र रीवा मध्य प्रदेश।
जहां एक तरफ सरकारें वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम और जंगल की सुरक्षा के कड़ें कानून बना कर रखे हुए हैं जिसमें यदि कोई भी संरक्षित जंगली प्राणी मारा जाता है अथवा शिकार किया जाता है तो उसमे से कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है वही दूसरी तरफ वास्तविक धरातल पर इन अधिनियमों का कहीं पालन नहीं होता है लिहाजा शिकारी रात और दिन जंगली जानवरों का शिकार करते रहते हैं और जब कभी वन विभाग को इसकी भनक लगती है अथवा पकड़े जाते हैं थोड़ी बहुत कार्यवाही हो जाती है। अभी हाल ही में रीवा जिले के सिरमोर वन परिक्षेत्र अंतर्गत लालगांव उपवनपरिक्षेत्र से सटे हुए इटहा नामक ग्राम में दो जंगली सूअर का करंट लगाकर शिकार किया गया। सूअर का शिकार करने के बाद उसे कैथा निवासी रामविलास केवट पिता श्रीनाथ केवट के घर में काटकर पकाया गया। इतना ही नहीं दिनांक 18 सितंबर एवं 19 सितंबर की दरमियानी रात को शिकार करने के बाद जंगली सुअर को नजदीकी ग्राम बड़ोखर, सेदहा, लोरी, पडुआ और यहां तक कि बैकुंठपुर के तेंदुन ग्राम तक मांस को सप्लाई किया गया। जब घटना के बारे में वन विभाग को भनक लगी तो कैथा निवासी रामविलास केवट के घर में वन विभाग ने छापा डाल दिया जिसमें मौके पर सूअर के मांस, अवैध महुआ की शराब बनाने का सामान, महुआ शराब और साथ में जिस औजार से सुअर को काटा गया था वह औजार भी मौके पर बरामद किया गया। इस कार्यवाही में वन विभाग के डिप्टी रेंजर तिवारी एवं बीट गार्ड पुष्पराज सिंह के साथ अन्य वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
*शेषमणि पटेल द्वारा वर्षों से करंट लगाकर जंगली सूअर का किया जा रहा था शिकार बयान में आई सच्चाई सामने*
बताया गया कि पकड़े जाने वाले दिन रामविलास केवट ने बहुत अधिक दारु पी रखी थी जिससे कुछ बयान नहीं किया लेकिन अगले दिन जब उसने बयान किया तो रामविलास द्वारा बताया गया कि इस पूरे अपराध का मूल सूत्रधार इटहानिवासी शेषमणि पटेल पिता भगवानदीन पटेल के द्वारा अपने खेत में करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया गया था। और यह कृत्य वर्षों से जारी था। इसके बाद उसे रामविलास केवट एवं अन्य लोगों को दिया गया था और रामविलास को कहा गया था कि इसे पकाओ और हम मिलकर खाएंगे। बताया गया सूअर की मांस पकाने और खाने में इटहा निवासी अशोक पटेल एवं तरुण पटेल पिता रुकमणी पटेल भी सम्मिलित थे। रामविलास केवट के घर से सुअर की मांस खरीदने में अन्य दर्जनों लोगों के भी नाम सामने आए हैं। जहां रामविलास केवट को पुलिस हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरी तरफ बयान के बाद इटहा निवासी शेषमणि पटेल एवं अन्य की पुलिस तलाश जारी है और अभी इन्हें फरार बताया जा रहा है।
*स्वयं तो खाया ही सूअर के मांस को दर्जनों लोगों को बेचा गया*
सबसे ताज्जुब की बात यह है कि अमूमन देखा गया है कि सूअर का शिकार करने वाले लोग शिकार करने के उपरांत मांस पकाकर चोरी छुपे खा जाते हैं लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला होगा की एक गांव में सूअर के मांस की मंडी लगा दी जाए और दर्जनों ग्रामों के लोग दूर-दूर से आकर उस सूअर के मांस की खरीदारी करें। इस बात से यह प्रश्न उठना लाजिमी है कि क्या वन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह जंगली सूअर जो कि संरक्षित प्राणी की श्रेणी में आता है उसकी मांस बेचने की मंडी लगा ले और वह भी खुले तौर पर? इस हरकत से स्वाभाविक तौर पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठ जाता है कि वह किस प्रकार वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे हैं।
*क्या कहना है जिम्मेदारों का*
1) जब जंगली सूअर के करंट लगाकर शिकार के विषय में उप वनमंडल अधिकारी ऋषि कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रथम सबूत के आधार पर रामविलास केवट निवासी कैथा के घर से सूअर की मांस, उसे काटने का औजार, अवैध शराब आदि बरामद की गई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही कर पुलिस हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। रामविलास केवट द्वारा बयान किया गया है की शेषमणि पटेल पिता भगवानदीन पटेल निवासी इटहा के द्वारा उसके खेत में अवैध करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया गया था। इसके बाद दूसरे आरोपी शेषमणि पटेल की तलाश जारी है और बहुत ही जल्दी पुलिस हिरासत में लेकर कार्यवाही की जाएगी।- *ऋषि कुमार मिश्रा, उप वनमंडलाधिकारी रीवा मप्र*
2) हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जितने भी जंगली सूअर के शिकार में संलिप्त हैं उनमें से किसी को नहीं बख्शा जाएगा। एक को पकड़ने के बाद अन्य कई लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश जारी है। - *रेंजर केके पण्डेय सिरमौर*
*संलग्न* - कृपया वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कैथा निवासी रामविलास केवट के घर में छापे के दौरान उसे पकड़े जाने का दृश्य की फोटो देखने का कष्ट करें।
नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट