मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को वितरित किये ऋण जिले के 168 स्वसहायता समूहों को 190 लाख रूपये का ऋण 

 


मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को वितरित किये ऋण जिले के 168 स्वसहायता समूहों को 190 लाख रूपये का ऋण 



रीवा 20 सितम्बर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के 13 हजार स्वसहायता समूहों से जुड़े एक लाख 30 हजार से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को लगभग 200 करोड़ रूपये का ऋण वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से वितरित किया। 


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह इस तरह के समूह बैंक ऋण शिविर आयोजित कर प्रदेश के 10 लाख ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। स्वसहायता समूहों को सरलता से ऋण उपलब्ध हो इस हेतु बैंक के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्वसहायता समूहों से जोड़कर उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिये प्रयत्नशील है। ऋण वितरण के संबंध में यह प्रयास किया गया है कि पात्र परिवारों को ऋण प्राप्त करने हेतु जटिल प्रक्रिया से न गुजरना पड़े। शासन ने स्वसहायता समूहों के बैंक ऋण प्रकरण साफ्टवेयर के माध्यम से प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पारदर्शी बनाई है तथा इसकी सघन निगरानी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये हर घर को छोटे उद्योग के रूप में बदलना पड़ेगा जिससे बड़े उद्योगों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद में भी महिला स्वसहायता समूह को मौका दिया जायेगा साथ ही चार प्रतिशत ब्याज की दर पर लोन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी तीन साल में अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दमोह, देवास एवं शिवपुरी जिलों की स्वसहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा कर समूह से जुड़कर होने वाले लाभ व आमदनी कैसी बढ़ी इसके संबंध में संवाद स्थापित किया। 


रीवा स्थित एनआईसी केन्द्र सहित विकासखण्डों में मुख्यमंत्री श्री चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम को सजीव देखा गया। एनआईसी में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष विभा पटेल, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरित किये। जिले भर में 168 स्वसहायता समूह को 190 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर एनआईसी में जिला प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अजय सिंह एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 


क्रमांक-233-2764-शुक्ल-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न हैं। 


ईव्हीएम मशीनों की प्रथम एफएलसी 22 सितम्बर से 


 


रीवा 20 सितम्बर 2020. स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2020 हेतु ईव्हीएम मशीनों की प्रथम एफएलसी 22 सितम्बर से शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा में प्रात: 11 बजे से की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयकृत राजनैतिक दलों के अध्यक्षों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थिति का अनुरोध किया है। 


क्रमांक-234-2765-शुक्ल 


 


कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित रोगी मिलने पर 26 स्थानों में बनाये कंटेनमेंट क्षेत्र


रीवा 20 सितम्बर 2020. जिले के 26 विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार नगर निगम क्षेत्र रीवा के वार्ड क्रमांक 10 अनंतपुर में रामगोपाल पाण्डेय का मकान, वार्ड क्रमांक 10 शिवनगर में बद्री प्रसाद मिश्रा का मकान, वार्ड क्रमांक 43 चिरहुला में जगदीश प्रसाद नामदेव का मकान, वार्ड क्रमांक 26 छत्रपति नगर में प्रभाकर सिंह का मकान, वार्ड क्रमांक 15 रतहरा में व्यासमणि का मकान, वार्ड क्रमांक 27 पुलिस लाईन कालोनी में तिलकराज बागरी का मकान, वार्ड क्रमांक 26 छत्रपति नगर में राजेश कुमार मिश्रा का मकान, वार्ड क्रमांक 24 द्वारिका नगर में विवेक भारती का मकान, वार्ड क्रमांक 16 संस्कृति गार्डेन में देवेन्द्र तिवारी का मकान, वार्ड क्रमांक 11 इन्द्रा नगर में विजेन्द्र पटेल का मकान, वार्ड क्रमांक 10 सुन्दर नगर में विष्णु प्रताप सिंह का मकान, वार्ड क्रमांक 14 संजय नगर में भारत सिंह का मकान, वार्ड क्रमांक 23 अमहिया में शैलेन्द्र मिश्रा का घर तथा हुजूर तहसील के ग्राम सिलपरा के वार्ड क्रमांक 9 में रिंग रोड तिराहे से अंदर दिनेश सिंह के घर से ललन सिंह के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। 


 इसी प्रकार नईगढ़ी तहसील के ग्राम नरैनी में वार्ड क्रमांक 4 स्थित कमला प्रसाद साकेत के घर से वसुन्धरा साकेत के घर तक, नगर परिषद नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 5 में गंगा प्रसाद वर्मा के शासकीय आवास, नगर परिषद त्योंथर के वार्ड क्रमांक 8 में राम सनेही पाल के मकान से राजाराम पाल के मकान तक, जवा तहसील के ग्राम बरौली ठकुरान में वार्ड क्रमांक 9 स्थित बुद्धसेन मिश्रा के मकान से रामनिरंजन सिंह के मकान तक, गुढ़ तहसील के ग्राम गुढ़ में वार्ड क्रमांक 2 स्थित रोहित तिवारी के घर तथा मनगवां तहसील के ग्राम मनगवां में वार्ड क्रमांक 15 स्थित शिवम कोल्ड डिं्रक की दुकान से पीयूष टेलर की दुकान तक, लवकेश कचेर का घर, राजकुमार सेन का घर, ग्राम घुचियारी में रेखा तिवारी पति अंजनी तिवारी का घर, ग्राम कटहा में द्रोणाचार्य शुक्ला के मकान से हनुमान प्रसाद शुक्ला के मकान तक, हनुमना तहसील के ग्राम रमकुड़वा में वार्ड क्रमांक 4 स्थित शैलेन्द्र सिंह का घर एवं सिरमौर तहसील के ग्राम मरैला स्थित वार्ड क्रमांक 6 में सिरमौर-गोदहा मुख्य मार्ग से मरैला में दक्षिण की ओर कांक्रीट रोड से आगे पूर्व में विनोद साकेत के घर को कंटेनमेंट बनाने के आदेश दिये गये हैं। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के लिए संबंधित एसडीएम कोे इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 


क्रमांक-235-2766-शुक्ल  


कलेक्टर ने जिले के 5 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया किये समाप्त 


 


रीवा 20 सितम्बर 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 5 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार रीवा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 5 ढेकहा में सुनील सिंह का घर, वार्ड क्रमांक 29 पाण्डेन टोला में राजेश शर्मा का घर, वार्ड क्रमांक 15 शारदापुरम में प्रदीप चतुर्वेदी का घर, वार्ड क्रमांक 40 हजारी चौराहा के पास रामचरण गुप्ता का घर तथा वार्ड क्रमांक 17 अमहिया थाना के सामने असलम अंसारी के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। 


कलेक्टर ने अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 20 सितम्बर की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं। 


क्रमांक-236-2767-शुक्ल 


 


एफएलसी कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त 


 


रीवा 20 सितम्बर 2020. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी ने स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2020 के लिये ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी कार्य को संपादित करने के लिए राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये हैं। प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल खण्ड पंकजराव गोरखेड़े के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न होगा। इस कार्य में सहयोग के लिए डॉ. सोमेश डाकवाले प्राचार्य, फैजमोइन सिद्दीकी व्याख्याता, प्रभाकर सिंह व्याख्याता, सुनील कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक सहित सहायक शिक्षक शरद कुमार द्विवेदी, शरदेन्दु सिंह, नवीन कुमार झा, अविनाश गौतम, सुनीति कुमार शुक्ला, प्रेमलाल तिवारी, अरूण कुमार शुक्ला, पवन कुमार पाण्डेय, विमलेश कुमार गौतम एवं प्रोग्रामर अखिलेश शुक्ला, डाटा एन्ट्री आपरेटर अनूप शुक्ला तथा भृत्य गोपाल वर्मा, मुन्ना पाण्डेय व अमित कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। 


क्रमांक-237-2768-शुक्ल 


 


नगरीय निकायों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम आज से प्रारंभ होगा


 


रीवा 20 सितम्बर 2020. रीवा जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा था। इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिये संशोधित कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके अनुसार पुनरीक्षण का कार्य आज 21 सितम्बर से प्रारंभ होगा। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 28 अक्टूबर को किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। 


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितम्बर को मतदाता सूची एकत्रित करके प्रारूप मतदाता सूची जनरेट की जायेगी। इसे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 22 सितम्बर को वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। वेण्डर 25 सितम्बर तक प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण करके इसे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करेंगे। फोटोयुक्त प्रारूम मतदाता सूची का नगरीय निकाय के वार्डों तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 28 सितम्बर को किया जायेगा। इस सूची के संबंध में 7 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 14 अक्टूबर तक किया जायेगा। दावे-आपत्तियों की चेक लिस्ट 19 अक्टूबर तक तैयार करके रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इसे 22 अक्टूबर तक वेण्डर को उपलब्ध करायेंगे। अंतिम मतदाता सूची को 24 अक्टूबर तक जनरेट करके इसे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वेबसाइट में अपलोड करेंगे। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन नगरीय निकाय के वार्डों तथा अन्य विहित सार्वजनिक स्थानों पर 28 अक्टूबर को किया जायेगा। 


क्रमांक-238-2769-शुक्ल  


 


विकास संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर 


 


रीवा 20 सितम्बर 2020. जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विकास संवाद समिति डभौरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विकास संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भाग लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि दस्तक महिला समूह, युवा समूह व किशोरी समूह की यह अच्छी पहल है कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का कार्य हाथ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि दस्तक परियोजना के साथ मिलकर कार्य करने से महिलाओं और बच्चों का कुपोषण दूर होगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने कुपोषण और एनीमिया के घातक दुष्परिणामों का जिक्र करते हुए इससे बचाव की समझाइश दी।


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचने की समझाइश दी। विकास संवाद समिति के सचिन कुमार जैन ने बताया कि मुक्ति पोषण और लोहे की कढ़ाई देकर महिलाओं को कुपोषण से मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अतिथियों ने स्टाल में लगाये गये 52 प्रकार के देशी खाद्य सामग्रियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाई, नीबूं/टमाटर व मुनगे के पौधे वितरित किये गये। कार्यक्रम में दस्तक परियोजना के चयनित 25 गांवों की दस्तक महिला समूह की महिलाओं ने भाग लिया। सिया दुलारी आदिवासी ने कुपोषण और एनीमिया के संबंध में अपनी बात रखी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुन्तला तिवारी, एएनएम कुशमा सिंह व आशा कार्यकर्ता सहित डभौरा, घुरूकुच, मईलोखर, घूमन आदि गांवों की महिला समिति की सदस्य व दस्तक टीम के पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेश कोल, संजय आदिवासी, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे। 


क्रमांक-239-2770-शुक्ल-फोटो क्रमांक 03, 04 संलग्न हैं। 


 स्वसहायता समूह से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 


 


 रीवा 20 सितम्बर 2020. अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजना के अन्तर्गत व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए 30 सितम्बर तक जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


 जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अध्यक्ष कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले की ऐसी महिलायें जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के अंदर हो तथा वह महिला गरीबी रेखा परिवार की सदस्य हो उनकी आय शहरी क्षेत्र में 55 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार वार्षिक से अधिक न हो द्वारा 5 से 10 महिलाओं के समूह गठित किये जायेंगे। ऐसे आवेदक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। 


 उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए महिलाओं की अभिरूचि एवं व्यवसाय की स्थिति को ध्यान में रखकर समूह गठित किये जायेंगे। उनके मध्य आवश्यक प्रस्ताव, ठहराव प्रस्तावित कराकर औपचारिक रूप से उनके अध्यक्ष एवं सचिव के माध्यम से एवं सदस्यों की सहमति से योजना के लिए आवेदन जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी के पास 30 सितम्बर तक पहुंच जायें।


क्रमांक-240-2771-शुक्ल


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र