पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं धैर्य तोमर के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम
फुलवारी मंदिर नईगढ़ी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया 11 पौधे लगाए गए जिसमें चंदन आम आंवला नीम मुनगा के पौधे लगाए गए साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विवेक गौतम ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सबको संकल्प लेना है कि हम हर शुभ अवसर पर वृक्षारोपण करेंगे एवं उसका संरक्षण करेंगे तो थाना प्रभारी नईगढ़ी विद्या वारिधि तिवारी जीने सभी से कहा कि हम सभी को शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण का संतुलन ठीक रहे तो वही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के पाठक ने इस महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की बढ़ती हुई महामारी का प्रमुख कारण प्रकृति में हुआ असंतुलन है जो वृक्षों के काटने से होता है वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकिता जैन ने अपने विचारों का आरंभ पेड़ नहीं बचाओगे तो प्राण कहां से पाओगे आदि शब्दों से किया और पेड़ों से प्राप्त होने वाली औषधियों फलों फूलों एवं महत्वपूर्ण लकड़ियों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा श्रीकांत तोमर ने किया इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे महंत श्री राम शिरोमणि दास जी महाराज निवृत्त मंडल अध्यक्ष राममिलन प्रजापति आनंद शुक्ला शिवम द्विवेदी मंडल अध्यक्ष रीवा दीनदयाल मंडल मोहित तिवारी राजेश पाठक आशुतोष त्रिपाठी पुष्पेंद्र मिश्रा सरस्वती ज्ञान मंदिर प्राचार्य शिव विशाल सिंह रवि वर्मा राकेश भुजवा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष शिवानंद भुजवा मोती लाल पटेल रामाश्रय नामदेव जगदीश तोमर जोशी जी यज्ञ निवास उरमालिया रजनीश तोमर मुनी प्रसाद साकेत रामपाल सिंह केमला प्रसाद साकेत श्रवण गुप्ता मनोज गुप्ता अनिल तोमर सुदामा प्रसाद त्रिपाठी श्रीमती शीलू चौरसिया घनश्याम गुप्ता रुक्मणी प्रसाद मिश्रा रज्जन त्रिपाठी शैलेंद्र गुप्ता देव मिश्रा दीपेश चौरसिया डॉ कैलाश गुप्ता लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!