_पीड़ित को चोरो के द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी मामला विछिया थाना क्षेत्र के ग्राम भटलो नीगा का है जहा चोरो ने उत्पात मचा रखा है उत्पात चोरीआरोप में थाने बुलवाये गये चोरी के संदेहियों को पुलिस ने बिना पूछताछ के ही छोड़ा चोरों के हौसले हुए बुलंद पीड़ितों को दे रहे जान से मार काट कर फेंक देने की धमकी_*

*


 


 *_अगर इन चोरों से कड़ी पूछताछ होती तो हो सकते थे बड़े बड़े खुलासे और कोरेक्स और गांजे का जखीरा भी पुलिस के हाथ लग सकता था मगर पुलिस ने पूछताछ करना उचित नहीं समझा_*


 


 


 


रीवा जिले के विछिया थाना क्षेत्र के ग्राम भटलो , नीगा में चोरो ने तांडव मचा रखा है बिगत माह पहले ही चोरो ने ग्राम नीगा निवासी के मोटर पम्प जो की नदी के किनारे लगा हुआ था जिसे चोरो ने पार कर दिया था जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने विछिया थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी संदेही के तौर पर दो चोर एव इनके मास्टर माइंड गिरोह का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने इस पूरी बारदात को योजनाबद्ध तरीके से पूरी रणनीति के तहत तैयार किये है । इन चोरो की पहुच स्थानीय विधायक से लेकर पुलिस अधिकारियों के यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों तक है जो इन चोरो का पूरा सपोर्ट कर रहे है जिसकी बजह से स्थानीय पुलिस चोरो से कड़ी पूछताछ नही जर पाती इन चोरो ने कोठी , टीकर, भटलो, नीगा , कनौजा गाव में बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके है । इन चोरो के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि अब इनको किसी भी प्रकार का डर नही रहा है खुलेआम पीड़ितों को काट कर नदी में फेकने की धमकी दी जा रही हैं । अगर कल विछिया पुलिस इन चोरो से थोड़ी सी भी कड़ाई से पूछ ताछ करती तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता मगर पुलिस हर बार की तरह इस बार भी पीड़ितों के विश्वास को चखना चूर्ण करते हुए संदेही के तौर पर थाने में बोलबाये गए चोरो को बिना पूछताछ के ही जाने दिया और चोर गाव पहुचते ही शिकायत करता से गाली गलौज एवं जान मारदेने की धमकी दे रहे है। जबकि पूरा गांव चीख चीख के कह रहा है की यही दोनो चोरो ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है । क्योंकि घटनास्थल पर उसी दिनांक को नदी के किनारे बने मकान में कार्यक्रम था और उसी रात चोर उस कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे वही बगल में बैठ कर कोरेक्स गाजा अपने साथियों के साथ पी रहे थे जो रात्रि 8 से लेकर 10 बजे के बीच मे लगे दो की संख्या में लगे मोटरपंप को पार कर दिया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र