**सीवर लाइन प्रोजेक्ट के द्वारा हो रहें घटिया निर्माण को नगर निगम के अधिकारी ने तोङवाया*__________ *रीवा* ```ज्योति स्कूल के पीछे नेहरू नगर रीवा वार्ङ 13 में , होने वाले घटिया निर्माण को चीखती दीवारें द्वारा लगातार उठाया गया जिसे सीवर लाइन प्रोजेक्ट के कर्मचारी व प्रोजेक्ट``` मैनेजर ने दबाने का प्रयास किया व लगातार घटिया गुणवत्ता विहीन काम हो रहा था,,; यह चेम्बर वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण मिश्रा रीवा के घर के सामने था जिसकी गुणवत्ता पुरजोर प्रश्न खङा किया था जिसे देख तत्काल नगर निगम के प्रोजेक्ट इंचार्ज पी एन शुक्ल ने तोङवा दिया,,,, अचानक चेम्बर तोङने के मिले निर्देश पर ```सीवर लाइन प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने भरपूर जोर लगाया कि नहीं तोङना पङे परन्तु घटिया निर्माण को छिपाने की छमता गायब थी व तत्काल तोड़ दिया गया है,,, माना जाता है कि कि रीवा``` में पहली बार इस कम्पनी के काम के निर्माण पर बात उठने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई हुई है,,,, अभी नेहरू नगर गेट से अंदर आने वाले मार्ग के सभी चेम्बरो जांच होगी,,,, अगर गुणवत्ता विहीन काम _मिला तो वह भी टूटेंगे,, अगर इसी तरह से कसावट लाई गई तो निश्चित तौर पर होने वाले इस काम में गुणवत्ता का ध्यान रख कर निर्माण होगा,,,*_
सीवर लाइन प्रोजेक्ट के द्वारा हो रहें घटिया निर्माण को नगर निगम के अधिकारी ने तोङवाया*__________