~~*10 सितंबर को होगा कार्यक्रम का विसर्जन* ~~

_*MP//Rewa// कैथा में भागवत कथा का चौथा दिन, 10 को होगा विसर्जन, लोकहित एवं जीव कल्याणार्थ आयोजित किये जाते हैं कार्यक्रम*_


------------------------


 


दिनांक 07 सितंबर 2020, स्थान - गढ़/गंगेव रीवा मप्र।


 


    यजों की पावन स्थली कैथा में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन डॉ गौरी शंकर शुक्ला जी के मुखारविंद से किया जा रहा है। हिंदुओं के अधिकमास में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जबकि इसके पूर्व श्रावण के पवित्र महीने में दशकों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता आया है। परंतु इस वर्ष कोरोनावायरस लॉक डाउन की वजह से श्रावण मास का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था जिसे हिंदू अधिमास या मलमास महीने में किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है एवं आयोजकों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है की कार्यक्रम स्थल पर 50 से अधिक लोग एकत्रित न हों जिसके लिए विशेष प्रबंध किया गया है साथ में सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई है और जिन लोगों के पास मास्क नहीं रहते उन्हें मास्क का भी वितरण किया जा रहा है।


 


   ~~*10 सितंबर को होगा कार्यक्रम का विसर्जन*


~~ 


   कैथा ग्राम के आयोजकों के द्वारा बताया गया कि यह उनका बहुत प्राचीन कार्यक्रम है जो इस वर्ष थोड़ा लेट अवश्य हुआ लेकिन कार्यक्रम में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें हर वर्ष की भांति विशाल भंडारे का कार्यक्रम स्थगित रखा गया है एवं मात्र आगंतुक भक्तों को प्रसाद के तौर पर पुड़िया का वितरण किया जाएगा एवं बैठकर भोजन भंडारा प्रसाद लेने की व्यवस्था नहीं रहेगी। इसके पीछे आयोजकों द्वारा तर्क दिया गया की क्योंकि भंडारे में बैठाकर प्रसाद खिलाने से भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से कोरोनावायरस की समस्या पैदा हो सकती है जिसके कारण भंडारे का कार्यक्रम स्थगित रखा गया है। कार्यक्रम का विसर्जन 10 सितंबर होगा जो परंपरा अनुरूप भागवत कथा का सातवां दिन भी रहता है। 


  


     श्री हनुमान मंदिर प्रांगण ग्राम कैथा में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम हनुमान जी स्वामी को श्रवणार्थ आयोजित किए जाते हैं जिसमें साक्षात बजरंगबली भागवत कथा, शिव महापुराण आदि का श्रवण पान करने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।


 


 *संलग्न* - कृपया कार्यक्रम के दौरान भागवत कथा कार्यक्रम की तस्वीर देखने का कष्ट करें।


 


--------


 *शिवानंद द्विवेदी सामाजिक कार्यकर्ता जिला रीवा मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9589 1525 87*


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र