अवैध रूप से बंजरगढ़ रेत खदान की जा रही है खुदाई शिकायत के बाद भी नही होती दवंग माफियाओं पर कार्यवाही
सीधी जिला अन्तर्गत बजरंगढ रेत खदान मे आये दिन रेत ठेकेदार द्वारा बिना सीमांकन के खदान से अवैध रुप से जेसीबी मशीन से रेत की निकासी की जा रही है एवं मनमानी तरीके से नदी मे कही भी जेसीबी मशीन से रोड़ बनाई जा रही है। जिसकी शिकायत निरंतर क्षेत्र के समाजसेवी अजीत सिंह,अवधेश सिंह,ऋषभ देव सिंह के द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी मे भी की गई एवं समाजसेवीयो द्वारा खदान से कई बार मशीन भी निकलबाई लेकिन ठेकेदार द्वारा आज भी जबरदस्ती मशीन से रेत निकाली जा रही है।