भगवान के चित्रकूट गमन, दशरथ मरण, का मार्मिक मंचन किया गया

 


 



 


 


 हरित प्रवाह , रीवा नगर संबाददाता - नित्य राघव शरण मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में निषादराज और रामचंद्र जी के चित्रकूट गमन के मार्मिक दृश्य को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। दर्शकों को निषाद राज का संवाद भी बहुत पसंद आया। भगवान श्री राम के पिता दशरथ के स्वर्ग लोक गवन को देखकर दर्शकों की आंखें भर आई।


रामलीला महोत्सव समिति के सचिव राम शंकर मिश्रा ने बताया कि आदर्श जय बजरंग रामलीला मंडली में विंध्य कलाकार रीवा सीधी सिंगरौली से सम्मिलित हैं तथा प्रयागराज और बनारस की कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। सभी कलाकारों की प्रस्तुति सजीव है। आज मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेंद्र शुक्ला जी रहे अपने उद्बोधन भाषण में आदरणीय पूर्व मंत्री जी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही कहां की जहां भी धर्म की रक्षा के लिए मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं रात 2:00 बजे भी आप सबके साथ खड़ा मिलूंगा। अपने उद्बोधन भाषण में समिति के संरक्षक श्री राजभान सिंह पटेल जी एवं सुभाष बाबू पांडे ने अपनी उद्बोधन में मंत्री जी का स्वागत किया और कार्यक्रम की भव्यता पर प्रकाश डाला। रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला जी ने रामलीला मंचन तथा जिले की जो भी धार्मिक स्थल धरोहर हैं उनके सुंदरीकरण तथा रखरखाव के लिए माननीय पूर्व मंत्री जी से अनुरोध किया। रामलीला महोत्सव समिति के सचिव राम शंकर मिश्रा ने बताया कि, आज के विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएसपी रीवा शहर प्रसाद जी उपस्थित रहे। तथा उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा समिति को दिया है। और कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए जो भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन है कोविड-19 की सारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। रामलीला का मंचन होने से पहले सर्वप्रथम संपूर्ण पंडाल को नगर निगम के द्वारा सनराइज किया जाता है। और प्रवेश गेट पर सैनिटाइजिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा कराई गई है।


समिति के अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामलीला मंचन का दर्शन करने की अपील की है। कल दिनांक 20 अक्टूबर को भरत का चित्रकूट गमन का मंचन होगा आयोजन समिति में प्रमुख रूप से , समिति के उपाध्यक्ष सुमित मांजवानी, उपाध्यक्ष पुनीत सिंह तिवारी, सचिव रामशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुधीर तिवारी, व्यवस्थापक आशीष तिवारी, सह व्यवस्थापक एवं सह सचिव प्रियंका कुमारी, प्रचार सचिव मयंक पांडे, अक्षय पांडे, विकास शर्मा, नातीलाल तिवारी, विकास खटीक आकाश खटीक सहित पूरी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र