बिकाऊ विधायकों की नागरिकता समाप्त होनी चाहिए... शिव सिंह
.. जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने मध्य प्रदेश के बिकाऊ विधायकों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से देश सहित मध्यप्रदेश में लगातार जनता के वोट से चुने हुए विधायक सरेआम कोठे की तरह बिक रहे हैं यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए शुभ संकेत नहीं है ऐसे बिकाऊ जनप्रतिनिधियों विधायकों की नागरिकता समाप्त किए जाने कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए आज देश के अंदर जब भाजपा मतदाताओं को खरीद नहीं पाती तब वह विधायक सांसद खरीदती है आज जनता बिकाऊ नहीं है बल्कि विधायक बिकाऊ हो चुके हैं आज बोट के व्यापारी सरेआम देश को छल एवं लूट रहे हैं आज विजयदशमी अवसर पर एक कांग्रेसी विधायक फिर बिक गया इस बिकाऊ ठग विधायक ने पहले वोट मांग कर जनता को ठगा और फिर स्वयं बिक गया इस तरह उपचुनाव पूर्व से अब तक लगातार प्रदेश के विधायक बिक रहे हैं बिकाऊ विधायकों ने प्रदेश के मतदाताओं के साथ घोर विश्वासघात किया है यह जनप्रतिनिधि नहीं ठग हैं और बीजेपी महाठग है बिकाऊ विधायकों के पास इज्जत मर्यादा नहीं बची है यह सरेआम कोठे की तरह अपने आपको बेच रहे हैं बिकाऊ विधायक भारत के संविधान को स्पर्श करने लायक तक नहीं है यह नालायक है प्रदेशवासियों को इनका बहिष्कार करना चाहिए