छतुरिया घाट विछिया में प्रशासनिक अम्ला दुर्गा विषर्जन की तैयारियों में जुटा
हरित प्रावाह नगर संबाददाता - रीवा जिले के विछिया छतुरिया घाट में दुर्गा विषर्जन की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी के द्वारा बताया गया की रीवा जिला कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर विषर्जन की समस्त तैयारियां करा ली गई है विसर्जन हेतु चारो तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पानी के बहाव को कॉंट्रोल कर चारो तरफ से बोरियों का वैरिकेट बनाकर लगाए गए है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो सके जिला प्रासाशन के निर्देश दुर्गा विषर्जन के दौरान विछिया नदी में पानी को साफ सुथरा यानी दूषित होने से बचाने के लिए एक ही स्थान पर दुर्गा जी की प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा और विषर्जन के बाद मूर्ति से निकलने बाली लकड़ी एवं पियरे को पानी से बाहर निकालकर एक किनारे रख दिया जाएगा ।