दीपावली के अवसर पर अस्थाई पटाखों की दुकान के संबंध में निर्देश जारी, 5 नवंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

अस्थायी पटाखा दुकानों के लिये आवेदन 5 नवम्बर तक


 बेसिक ट्रेनिंग सेंटर के मैदान में लगेंगी पटाखे की दुकान


 


 रीवा मध्य प्रदेश


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी इलैया राजा टी ने दीपावली के अवसर पर अस्थायी पटाखों की दुकान के संबंध में आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार अस्थायी पटाखों की दुकान के लिये व्यापारी 5 नवम्बर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पुलिस चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट साइज की तीन फोटो, वोटर आईडी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगा। लाटरी द्वारा दुकानों का आवंटन 7 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया जायेगा। अस्थायी पटाखों की दुकान के लाइसेंस 10 एवं 11 नवम्बर को वितरित किये जायेंगे।


 जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र में खुटेही स्थित बेसिक ट्रेनिंग स्कूल ग्राउंड में अस्थायी पटाखा की दुकानें लगायी जायेंगी। इसमें अस्थायी लाइसेंस प्राप्त रीवा शहर के विक्रेता पटाखा दुकान लगा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अस्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के बाद निर्धारित स्थानों पर ही पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी जायेगी। लाइसेंसधारी व्यापारी 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक तथा 25 नवम्बर को निर्धारित स्थान पर पटाखे की दुकान लगा सकेंगे। शहर के स्थायी लाइसेंसधारी विक्रेता भी 12 से 14 नवम्बर तक तथा 25 नवम्बर को छोटी दीपावली पर बेसिक ट्रेनिंग स्कूल ग्राउंड खुटेही में ही पटाखे का विक्रय कर सकेंगे। उक्त स्थान के अतिरिक्त शहर के अंदर कहीं भी आतिशबाजी करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। अत्यधिक आवाज वाले पटाखों का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।


 इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि सभी लाइसेंसधारी भारत सरकार द्वारा दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के विक्रय हेतु दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। आतिशबाजी को सुरक्षित एवं अज्वलनशील सामग्री से बने टीन शेड का निर्माण व एक अग्नि समंन यंत्र एवं दो रेत की बाल्टी की व्यवस्था लायसेंसधारी स्वयं करें। दुकान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लायसेंसधारी की होगी। आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें एक-दूसरे से तीन मीटर की दूरी पर एवं किसी सुरक्षित स्थल से 50 मीटर की दूरी पर हों। यह अस्थाई दुकानें एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं होंगी। सुरक्षा दूरी के अंदर एवं इन दुकानों में प्रकाश हेतु किसी प्रकार का तेल लैम्प, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्तियों का उपयोग नहीं होगा। यदि किसी बिजली की लाइन का प्रयोग किया जाता है तो उसे या तो दीवार पर या छत पर दृढ़ता से लगाना होगा एवं किसी प्रकार के तार लटके नहीं होंगे। इन बत्तियों के लिए स्विच दीवार पर लगाने होंगे। एक पंक्ति की सभी दुकानों के लिए मास्टर स्विच लगाना होगा। प्रत्येक मास्टर स्विच से फ्यूज या सर्किल ब्रेकर लगा होना चाहिए जिससे कोई शार्ट सर्किट होने पर विद्युत प्रवाह स्वत: बंद हो जाये। किसी दुकान के 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन प्रतिबंधित होगा। व्यापारी स्वयं दुकान संचालित करेगा उसे अनुज्ञप्ति पत्र की मूल प्रति में अपनी फोटो के साथ दुकान में प्रदर्शित करना होगा।


 


 कलेक्टर ने कहा है कि आमजन से अपेक्षा है कि वह किसी भी संवेदनशील स्थान, घनी आबादी के बीच बाजार व अन्य भीड़ भरे स्थानों व सड़कों पर पटाखे न फोड़े और दूसरे को भी ऐसा करने से रोके। पटाखे फोड़ने के स्थान पर पानी की पूर्व से व्यवस्था करें। दुर्घटना की स्थिति में जले हुए स्थान पर पानी डाले या बर्फ रखें। हाथ में रखकर पटाखे न फोड़े तथा ज्यादा आवाज वाले पटाखें न खरीदे और न ही फोड़े दुर्घटना की स्थिति में नगर निगम रीवा अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें। पटाखे निर्जन स्थानों पर ही जलायें ताकि पड़ोसी या राहगीर को कोई खतरा उत्पन्न न हो।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र