मामा के राज में एससी एसटी सुरक्षित अब नहीं आपको एक मामला रीवा जिले के जवा के दिखाने जा रहे हैं।
रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र निवासी रनिया देवी पति संतोष कुमार चर्मकार निवासी ग्राम पंचायत ग्राम पोस्ट 138 दादर टोला थाना जवा की निवासी हैं पीड़ितों ने आज आईजी ऑफिस में आकर उक्त आरोपियों के खिलाफ एसटी एससी का मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है पीड़ितों के द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर भद्दी भद्दी गालियां दी गई है
और घर की बाड़ी तोड़कर घर के अंदर घुस कर आग लगाए जाने की कोशिश की गई आरोपी राम गोपाल पिता रामअवतार रामानुज पिता रामगोपाल उर्फ छोटू संतलाल पिता राम आश्रय रामा गोविंद विद्या लाल पिता रामचंद रामसेवक पिता छोटेलाल सभी मल्लाहओ के द्वारा दिनांक 3 /10/ 2020 को सुबह गाली गलौज करते हुए घर मे लगी वारी को तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और घर मे आग लगा देने का प्रयास किया गया है।