सिंगरौली - गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समाजसेवीओ और संस्थान के रक्तदाताओ ने भागीदारी करके रक्तदान शिविर को सफल बनाया। रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी और ब्लड बैंक की टीम ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की। रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से टीम युवा सिंगरौली, प्रयास फाउंडेशन, समृद्धि सोसाइटी और नगर निगम के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से 25 यूनिट रक्तदान किया।
इन्होंने किया रक्तदान- रक्तदान की शुरुवात बृजेश शुक्ला ने किया और नगर निगम के नोडल अधिकारी ने सन्तोष पाण्डेय ने रक्तदान कर शिविर की समाप्ति की। शिविर में इन रक्तदाताओ ने रक्तदान किया- बृजेश शुक्ला ,अशोक त्रिपाठी ,अनुज धर द्विवेदी ,बसंत लाल जायसवाल ,शिवम धर द्विवेदी ,पूजा सिंह ,दीपक कंवर ,रोहित सिंह ,वर्षा शुक्ला,सविता सेन ,संजय खान,अरविन्द कुमार सिन्हा ,नारायण शुक्ला दिव्या शुक्ला ,दीपक कुशवाहा ,भूपेंद्र कपूर ,सपना श्रीवास्तव ,राहुल सिंह,धीरेन्द्र मिश्रा रामाशीष चटर्जी ,सांझी अग्रवाल ,अमित अग्रवाल ,संतोष कुमार सिंह ,रवि चंद्र वर्मा ,सन्तोष पाण्डेय इत्यादि।
निःशुल्क हुआ कोरोना की जांच- जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से कोरोना की जांच करने के लिए आदेशित किया गया था इस दौरान कुल 38 रक्तदाताओ और आयोजको का कोरोना की जांच हुई। जांच किये गए कुल 38 में सभी नेगेटिव आये ।
आयुक्त ने किया सम्मान पत्र वितरण-सभी रक्तदाताओ को सम्मान पत्र का वितरण आयुक्त आरपी सिंह ने किया और सबको मानव जीवन बचाने की मुहिम में शामिल होने के लिए आभार जताया।
इनकी रही उपस्तिथि- डॉ आर डी द्विवेदी(मेडिकल डायरेक्टर ब्लड बैंक), जय प्रकाश दुबे(कॉर्डिनेटर), हरिशंकर गुप्ता(टेक्निकल सुपरवाइजर),सुनीता शाह(तकनीशियन),आराधना चंद्रा (स्टाफ नर्स),अजय कुमार व शिवकांत शाह(अटेंडेन्ट) व रेड क्रॉस से चैयरमेन राजमोहन श्रीवास्तव,सचिव डॉ डीके मिश्रा,पैटर्न मेम्बर संजय प्रताप सिंह, सदस्य ओम प्रकाश नारायण सिन्हा, विवेक त्रिपाठी,अभिलाष जैन,राकेश गोयल,सीएमएचओ डॉ एन के जैन उपस्थित रहे। जिला अस्पताल से कोरोना की जांच के लिए सूरज गुप्ता(लैब टेक्नीशियन),अशोक शाह,अभिमन्यू पानाडिया, संदीप धर द्विवेदी ने जिम्मेदारी संभाली।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री वी बी उपाध्याय, नोडल अधिकारी सन्तोष पाण्डेय,स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,आईईसी हेड आशीष शुक्ला व टीम से रोहित चौरसिया, अभय पाण्डेय, राहुल नापित,अमित शाह, प्रदीप तिवारी की सहभागिता रही।