- गौरतलब जैसा कि समस्त विंध्य वासियों को ज्ञात है कि बॉलीवुड टीवी सीरियल एंड फिल्म एक्टर प्रभाकर मिश्रा जी ( बीरखाम) द्वारा यूट्यूब पर एक सामाजिक चैनल sm production rewa स्टार्ट किया गया है, जिसमे प्रभाकर जी ने बताया की इस यूट्यूब चैनल
में हम सामाजिक और सांस्कृतिक वीडियो लाएंगे जिसके माध्यम से विंध्य वासियों को समाज के लिए एक नई शिक्षा और उम्मीद प्रदान हो। आज समाज में नशे का किस तरह से प्रचलन हो रहा है, समाज में अन्य नई नई कुरीतियों जन्म ले रही है, उन कुरीतियों को समाज को दर्पण की तरह दिखाते हुए उन्हें सामाज से दूर कैसे हटाया जाए ये सभी चीजे दिखाया जाएगा। साथ में विंध्य वासियों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा जाएगा। विंध्य वासियों का प्रेम और आशीर्वाद सपोर्ट इस चैनल को मिले। ताकि विंध्य के गुमनाम कलाकारों का हौसला बुलंद रहे। और sm production rewa आप के लिए एक से बेहतर एक वीडियो संदेश आप तक पहुंचाता रहे। जय हिन्द जय विंध्य जय श्री राम।
गौरतलब जैसा कि समस्त विंध्य वासियों को ज्ञात है कि बॉलीवुड टीवी सीरियल एंड फिल्म एक्टर प्रभाकर मिश्रा जी ( बीरखाम