रीवा जिला न्यायाधीश ए के सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का किया गया लोकार्पण।
रीवा जिले के कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा पूरे रीवा जिले के साथ साथ राजधानी भोपाल तक फैली हुई है। कलेक्टर इलैयाराजा टी के रीवा कलेक्टर का पद भार ग्रहण करते ही विभागों एवं शासकीय कार्यालयों में उपस्थित भ्रष्टाचारियों के मन में भय व्याप्त हो चुका है वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सीइओ स्वप्निल वानखेड़े की जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में ताबड़तोड़ कार्यवाही से पंचायतों में भ्रष्टाचार बहुत हद तक कम हो गया है कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ का लगातार शासकीय कार्यालयों में औचक निरीक्षण जारी है। उसी क्रम में आज जनपद पंचायत रीवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथ में विधिक सहायता शिविर एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा पंचायत में स्थित मंदिर परिसर में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण जिला न्यायधीश ए.के. सिंह के द्वारा रीवा कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम की उपस्थिति में किया गया।आयोजित विधिक शिविर में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसके माध्यम से रीवा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने समस्त क्षेत्र वासियों को आपस में एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया साथ ही शासन से प्राप्त उपयोगी साधनों के रख रखाव की जिम्मेदारी ग्रामीण जनों को सौंपी गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के सिंह, कलेक्टर इलैयाराजा टी,रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह,जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, जनपद पंचायत सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी, एसडीएम फरहीन खान सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन मख्यतः राजेश शुक्ला के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत रीवा बीसी (BC) राजीव शुक्ला एवं उनकी ग्राम रोजगार सहायकों की टीम की मुख्य भूमिका रही ग्राम रोजगार सहायकों में मुख्यत बीरेंद्र मिश्रा, विवेक गौतम, देवेश चतुर्वेदी,एवं दिलीप मिश्रा शामिल रहें।