गुमशुदा महिला का जंगल में लटकता मिला शव, मऊगंज थाने के ग्राम पंचायत गढ़वा के कदुआमन जंगल में हुई घटना
रीवा जिले के मऊगंज थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वा के कदुआमन गांव में एक ऐसी घटना घटी चौका देने वाली है। एक दिन पूर्व लापता हुई महिला का गुरुवार की दोपहर जंगल में शव लटकता मिला है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया है।मऊगंज थाने के ग्राम पंचायत गढ़वा के का दामन गांव के निवासी ललिता सिंह और पति नंदकुमार उम्र 33 वर्ष एक दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। सुबह करीब 10:00 बजे वह घर से निकली थी जिसके बाद महिला का पता नहीं चला। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में महिला का शव पेड़ में लटकता मिला । परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। महिला जो साड़ी पहनी थी उसी से उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया महिला के पति की 4 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी जिसके बाद से वह काफी दुखी थी। वही महिला के मायके पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा कायम कर घटना की जांच कर रही है।