नई दिल्लीः आईपीएल के 13वें सीजन के आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिन्हें लेकर क्रिकेट प्रशंसकों को टीमों के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किग्स भिड़ेंगी। कोलकाता और पंजाब के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों की टीमों की नजर जीत पर होंगी।पंजाब टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है वहीं केकेआर टीम को 5 में से 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 5 हार और एकमात्र जीत के बाद पंजाब टीम 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबले में सबसे नीचे है, जबकि कोलकाता के 6 अंक हैं। केकेआर के लिए चिंता का सबब कप्तान दिनेश कार्तिक का खराब फॉर्म है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर होगा।
- किंग्स इलेवन पंजाब
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल/क्रिस गेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम/मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन/के गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई. -
कोलकाता नाइटराइडर्स
शुबमन गिल, सुनील नारायण, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटि, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।