जनगणना के लिये प्रशासनिक इकाई की सीमा निर्धारण के निर्देश
रीवा मध्य प्रदेश
कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जनगणना के संबंध में निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार जनगणना 2021 के लिये प्रशासनिक इकाई की सीमा का निर्धारण करें। जनगणना के लिये प्रशासनिक इकाईयों जैसे जिला, अनुभाग, तहसील, राजस्व ग्राम, वन ग्राम तथा नगरीय निकाय की सीमाओं के निर्धारण की कार्यवाही करें। शासन द्वारा इसके लिये अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है। प्रशासनिक इकाईयों की सीमा निर्धारण के संबंध में जनगणना आयुक्त के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करें। निर्धारित तिथि तक प्रशासनिक इकाई की सीमा निर्धारित होने के बाद उसमें किसी भी तरह के परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी संबंधित अधिकारी 31 दिसम्बर 2020 तक प्रशासनिक इकाई के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन को अनिवार्य रूप से अधिसूचित करें। प्रशासनिक इकाई में यदि कोई परिवर्तन किया गया है तो इस संबंध में 6 अक्टूबर तक अधिसूचना की प्रति कलेक्ट्रेट कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।