भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव की वोटिंग से पहले प्रदेश महाचिव डाॅ एनपी पटेल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। एनपी पटेल कांग्रेस के खिलाफ होकर आज बीजेपी का दामन थामा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. एनपी पटेल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। एनपी पटेल के साथ कुशवाहा समाज के कई कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि डाॅ एनपी पटेल कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने से सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है।बता दें कि 28 विधानसभा सीटों में होने जा रही वोटिंग के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी दमखम के साथ चुनावी सभाएं कर रही हैं। दोनों पार्टियों के लिए उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन इस बीच कांग्रेस को लगातार नेताओं के पार्टी छोड़कर चले जाने से नुकसान होते दिख रहा है।