कलेक्टर की अध्यक्षता मे भू अर्जन की बैठक आयोजित

 


*


 


*कोल परिवहन एवं सर्वजनिक परिवहन के अलग अलग सड़को का एनसीलए कराये निर्माण*


सिंगरौली 24 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं एनसीएल, एनटीपी, रेलवे सहित जिले मे स्थापित अन्य औद्योगिक कंम्पनियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे भू अर्जन की बैठक आयोजित हुई।


कलेक्टर श्री मीना के द्वारा टीएसडीसी एवं एपीएमडीसी के अधिकारियो से भू अर्जन के प्रगति एवं आ रही कठिनाईयो के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन अधिग्रहित ग्रावो मे विस्थापित होने वाले व्यक्तियो को नोटिस जारी किया गया है तथा दावे आपंत्तियो का निराकरण पूर्ण कर लिया गया है उन्हे नियमानुसार मुआवाज वितरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही पुनर्वास कालोनियो का निर्माण गाईड लाईन मे निर्धारित दी जाने वाली सुविधाओ के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने निर्देश दिया कि कंम्पनियो से संबंधित जो प्रकरण राजस्व न्यायालयो मे लंबित है उनमे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। तथा संबंधित क्षेत्रो मे कंम्पनियो द्वारा प्राप्त आवेदनो के तहत नामातरण एवं सीमाकन की कार्यवाही पूर्ण की जाये।


 


   कलेक्टर ने रेलवे लाईन के लिए जिले मे जिन भूमियो का अधिग्रहण किया गया है उनमे होने वाले अवैध निर्माण को रोका जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बिना स्वीकृत के जहा पर अवैध निर्माण किया गया है अवैध निर्माण को तत्काल संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी हटाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने एनसीएल के द्वारा मेढ़ौली एवं गोरबी-बी मे विस्थापितो के प्रकरणो के निराकरण की जानकारी ली। तथा निर्देश दिया गया कि जो प्रकरण अभी तक निराकण करने के लिए लंबित है उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने एनसीएल के अधिकारियो से चर्चा उपरान्त कहा कि प्रायः जयंत परियोजना एवं अन्य परियोजनाओ से कोल परिवहन वाहनो बड़ी दुर्घटनाये हो जाती है इन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए जयंत परियोजना से सिंगरौली रेलवे साईड तक एनसीएल के द्वारा अलग से सड़क का निर्माण कराया जाये ताकि कोल परिहवन एक सड़क से तथा दूसरी सड़क के माध्यम से सर्वजनिक आवागम बिना किसी बाधा के हो सके।


  जिस पर एनसीएल के उपस्थित अधिकारियो के द्वारा अपनी सहमति दी गई तथा कहा गया कि इस आशय की कार्यवाही जारी है। बैठक के दौरान एनटीपीस विन्ध्य नगर के अधिकारी के द्वारा इस आशय से अवगत कराया गया कि बलियरी मे सरकारी भूमि एनटीपीसी को स्थानातरण के लिए मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजा जा चुका है उन्होने कार्य मे गति देने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया । कलेक्टर श्री मीना के द्वारा बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि औद्योगिक कंम्पनियो के भू अर्जन से संबंधित जो भी प्रकरण लंबित है उनका शीघ्र निराकरण किया जाये। बैठक दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय,उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ सहित औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र