*
*कोल परिवहन एवं सर्वजनिक परिवहन के अलग अलग सड़को का एनसीलए कराये निर्माण*
सिंगरौली 24 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं एनसीएल, एनटीपी, रेलवे सहित जिले मे स्थापित अन्य औद्योगिक कंम्पनियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे भू अर्जन की बैठक आयोजित हुई।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा टीएसडीसी एवं एपीएमडीसी के अधिकारियो से भू अर्जन के प्रगति एवं आ रही कठिनाईयो के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन अधिग्रहित ग्रावो मे विस्थापित होने वाले व्यक्तियो को नोटिस जारी किया गया है तथा दावे आपंत्तियो का निराकरण पूर्ण कर लिया गया है उन्हे नियमानुसार मुआवाज वितरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही पुनर्वास कालोनियो का निर्माण गाईड लाईन मे निर्धारित दी जाने वाली सुविधाओ के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने निर्देश दिया कि कंम्पनियो से संबंधित जो प्रकरण राजस्व न्यायालयो मे लंबित है उनमे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। तथा संबंधित क्षेत्रो मे कंम्पनियो द्वारा प्राप्त आवेदनो के तहत नामातरण एवं सीमाकन की कार्यवाही पूर्ण की जाये।
कलेक्टर ने रेलवे लाईन के लिए जिले मे जिन भूमियो का अधिग्रहण किया गया है उनमे होने वाले अवैध निर्माण को रोका जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बिना स्वीकृत के जहा पर अवैध निर्माण किया गया है अवैध निर्माण को तत्काल संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी हटाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने एनसीएल के द्वारा मेढ़ौली एवं गोरबी-बी मे विस्थापितो के प्रकरणो के निराकरण की जानकारी ली। तथा निर्देश दिया गया कि जो प्रकरण अभी तक निराकण करने के लिए लंबित है उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने एनसीएल के अधिकारियो से चर्चा उपरान्त कहा कि प्रायः जयंत परियोजना एवं अन्य परियोजनाओ से कोल परिवहन वाहनो बड़ी दुर्घटनाये हो जाती है इन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए जयंत परियोजना से सिंगरौली रेलवे साईड तक एनसीएल के द्वारा अलग से सड़क का निर्माण कराया जाये ताकि कोल परिहवन एक सड़क से तथा दूसरी सड़क के माध्यम से सर्वजनिक आवागम बिना किसी बाधा के हो सके।
जिस पर एनसीएल के उपस्थित अधिकारियो के द्वारा अपनी सहमति दी गई तथा कहा गया कि इस आशय की कार्यवाही जारी है। बैठक के दौरान एनटीपीस विन्ध्य नगर के अधिकारी के द्वारा इस आशय से अवगत कराया गया कि बलियरी मे सरकारी भूमि एनटीपीसी को स्थानातरण के लिए मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजा जा चुका है उन्होने कार्य मे गति देने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया । कलेक्टर श्री मीना के द्वारा बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि औद्योगिक कंम्पनियो के भू अर्जन से संबंधित जो भी प्रकरण लंबित है उनका शीघ्र निराकरण किया जाये। बैठक दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय,उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ सहित औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे।