कमिश्नर कार्यालय में जाकर सामाजिक कार्यकर्ता बी.के. माला ने जिले की समस्त पंचायतों में सरपंचों/ निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा किये गए कार्यो के जांच की उठाई मांग।
मध्य प्रदेश रीवा
सामाजिक कार्यकर्ता बी के माला ने संभाग आयुक्त से रीवा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य तथा कराए गए कार्यों का मानक गुणवत्ता मापदंड का भौतिक सत्यापन वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी तथा ऑडिट विभाग के अधिकारी प्रशासनिक एवं एक अशासकीय सदस्य और उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराए जाने की मांग उठाई है समूचे रीवा जिले के ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर नियम विरुद्ध कार्य हुए हैं । शासन के मानक नियमों के विपरीत भ्रष्टाचार की लगातार शिकायत समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हो रही है जिसमें समूचे रीवा जिले की प्रशासनिक छवि धूमिल हो रही है साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव रोजगार सहायकों द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम का सही तरीके से क्रियान्वयन करने में लापरवाही की जा रही है एवं ग्राम पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हैं जिसमें शासन की महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्तियों एवं ग्रामीण अंचल तथा सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों तथा ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ पाने में असफल है।