कोरोना वायरस के बड़ते संक्रमण को रोकने हेतु कलेक्टर ने आरआरटी को दिये निर्देश

कोराना गईड लाईन का आम लोगो से कराये कड़ाई से पालन सिंगरौली 2 अक्टूबर 2020/जिले मे कोरोना वायरस की बड़ती रफ्तार को रोकने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जहा आरआरटी टीम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया सौपी है वही पूर्व के भाति आम नागरिको को कोरोना गाईड लाईन का कड़ाई के साथ पालन कराने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने इस कार्य मे लगी टीम को निर्देश देते हुये कहा है कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं उनके द्वारा गठित दलो को संक्रिय करे बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियो पर चालनी कार्यवाही करे तथा ऐसे दुकाने जहा पर गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा है उन्हे सील करे साथ ही उनके उपर जुर्माना लागने की कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि चेकपोस्टो पर कड़ी निगरानी दूसरे जिलो से आने वाले व्यक्तियो पर रखी जाये। कलेक्टर ने कहा बाहर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग कराई जाये । कलेक्टर ने निर्देश दिये जिले मे बाहर से जिन बसो का आवागमन हो रहा है समय समय पर बसो मे बैठे यात्रियो की भी स्केनिग कराई जाये।



कलेक्टर ने निर्देश दिये जिले मे बाहर से जिन बसो का आवागमन हो रहा है समय समय पर बसो मे बैठे यात्रियो की भी स्केनिग कराई जाये। कलेक्टर श्री मीना ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकत्सा अधिकारी सहित आरआरटी टीम को निर्देश देते हुये कहा कि जिले की प्रायवेट क्लीनिको से मरीजो को समय पर जॉच हेतु फीवर क्लीनिको मे नही भेजा जा रहा है एसे क्लीनिको के विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत के प्रमुख स्थलो, बड़ी बाजारो, शहरी क्षेत्र मे अभियान चलाकर आम नागरिको को जागरूक किया जाये कि बिना मास्क के बाहर ना निकले। उन्होने प्रत्येक दिन बिना मास्क पाये जाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करने के लिए नगर निगम आयुक्त के साथ साथ उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, देवसर, चितरंगी,माड़ा को निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयो मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारिया का भी सैम्पलिंग 15 दिन मे कराया जाना सुनिश्चित करे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर संम्पदा सर्राफ , महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन आदि उपस्थित रहे।


न्यूज़ एडिटर- दीपक गुप्ता


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र