लगता है अब नप जाएगे शुक्ला जी,

,*_📰हरितप्रवाह समाचार रीवा से प्रकाशित📰_*


 


*_✍️ हरित प्रवाह रीवा ब्यूरो शिवेंद सिंह कि रिपोर्ट


 


 


 _लगता है अब नप जाएगे शुक्ला_ 


 


 


 


जी,


 


 ~विधायक~ के कंधे का उपयोग पर्दे के पीछे रह कर करने वाले निलंबित टीआई की जल्द ही बढ सकती है मुश्किलें, मुख्यालय से तलब की गई पूरे सर्विस काल की गोपनी जानकारी


 


 


 *रीवा मंनगवा थाने से निलंबित किए गए टीआई द्वारा पर्दे के पीछे रहकर एसपी के खिलाफ* विधायक के कंधे का उपयोग करने वाले टीआई की मुश्किलें अब बढ चुकी है, दरअसल पुलिस मुख्यालय ने इनके पूरे सर्विस काल की गोपनीय जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी है, जिसके बाद इनके ऊपर कर्यवाई की अब बड़ी गाज गिरने की संभावना है, सूत्रों की माने तो एकत्रित की गई गोपनी जानकारी के दौरान अधिकारियों के बारे में अपशब्दों का उपयोग करने सहित एक जन प्रतिनिधि को 30 हजार रूपए हर माह कुर्सी बचाने के लिए दिए जाने की बात भी सामने आई है, साथ मुख्यालय से यह भी जानकारी तलब की गई है, की इनके सोहागी थाना प्रभारी की पदस्थापना के दौरान नारीबारी में बस से गाजा तस्करी करते पकड़ा _जाने वाले से इनके क्या सम्बन्ध है, इनके रेलवे में पदस्थापना के दौरान टीआई से एसआई क्यू बैकेट कर दिया गया था, त्योथर न्यायालय से इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए क्यू लिखा गया था, रेप और अपहरण के मामले क्या लापरवाही बरती गई है, पकड़ी गई शराब ठेकेदार के गुर्गो को थाने से क्यू वापस की गई, एसआई के कार्यकाल के दौरान के भी कई गम्भीर आरोपों_ के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र