माननीय मनगंवा विधायक बहुत नाराज है वह लगातार पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियों पर टी आई एस के शुक्ला जी की पुनः पदस्थापन मनगंवा में करने का दबाव बना रहें हैं आखिर,?

माननीय का टी आई प्रेम दाल में कुछ काला - नृपेंन्द्र सिंह पिंटू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नईगढी 


कई दिनो से सोशल मीडिया, समाचार पत्रों में यह पढने और सुनने में आ रहा है कि मनगंवा थाना प्रभारी के निलंबन से माननीय मनगंवा विधायक बहुत नाराज है वह लगातार पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियों पर टी आई एस के शुक्ला जी की पुनः पदस्थापन मनगंवा में करने का दबाव बना रहें हैं आखिर ऐसा क्या है कि माननीय विधायक टी आई की वही पदस्थापन के लिए आतुर हैं माननीय की सरकार प्रदेश में है उनका तो पूरा शासन प्रशासन ही है फिर एक टी आई के लिए इतनी आतुरता आत्मीयता शंका पैदा करती है माननीय पंचूलाल जी आप बरिष्ठ विधायक हैं आप अपनी ही सरकार में जिले के कप्तान पर जातिगत आरोप लगा रहें हैं ऐसे कप्तान पर जो पदस्थापन दिनांक से लगातार जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने में लगें हैं जिले के थानों का निरीक्षण भी कर रहें है आप तो निर्वाचित प्रतिनिधि हैं उतना आप भ्रमण नही करते जितना जिले के कप्तान पुलिसिंग को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कर रहें आज माननीय आप का बयान जारी हुआ जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है और एक कहावत याद आती है कि "खिसिआन बिल्ली खम्भा नोचे" आप जनता की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करें तो क्षेत्र की जनता को अच्छा भी लगेगा 2018 विधानसभा के बाद आप पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए हैं क्षेत्र की जनता को दिखे है वह भी चहेते टी आई के लिए अरे कभी मनगंवा क्षेत्र की जनता के लिए भी मुखातिब हो बरिष्ठ विधायक होकर आप जाति की बात कर रहें हैं क्या किसी जाति विशेष ने आपको चुनाव जितवाया है आप को सभी जाति धर्म का समर्थन मिला है तब आप अच्छे मत से निर्वाचित हुए हैं आपका इस तरह का बयान आपकी मानसिकता को परिलक्षित करता है मै आपको एक सलाह देना चाहता हूँ कि बोलने से पहले सोच लिया करें और अपने आसपास अच्छे और पढे लिखे सलाहकारों को रखें साथ ही साथ अपना सामान्य ज्ञान भी ठीक करें जानकारी लेकर बयान दिया करे आपने अपनी और अपने पार्टी की सोच को बता दिया है अब आगे फैसला मनगंवा क्षेत्र की जनता लेगी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र