राशिफल 4 अक्टूबर : कर्क राशि के लोगों के जीवन में तरक्की का समय, वृश्चिक के विरोधी परास्त होंगे, जानें अन्य राशियों के बारे में

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में हैं। वृषभ राशि में राहु हैं। शुक्र, सिंह राशि में हैं। सूर्य, कन्या राशि में हैं। बुध, तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में आ गए हैं। वक्री गति से चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति अच्छी है। जनमानस अच्छे से आगे बढ़ रहा है।


 


 



राशिफल-


मेष-भाग्‍यवर्धक स्थिति है। भूमि,भवन,वाहन की उपलब्‍धता रहेगी। जैसा चाहेंगे वैसा होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। शानदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर अपना ध्‍यान रखें। हनुमान जी की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।


वृषभ-सिरदर्द रहेगा। कुछ बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं। वित्‍तीय स्थिति का आंकलन करके मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब ठीक चल रहा है। बिल्‍कुल परेशान न हों। मां काली की शरण में बने रहें।


मिथुन-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार निखरता जा रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।


कर्क-जीवन में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार से थोड़ी नीरसता मिल रही है। लेकिन अच्‍छा होगा। बुरा नहीं होगा आपके साथ। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


सिंह-भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। पूजा-पाठ में मन लग रहा है। धार्मिक बने रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार की भी स्थिति सही है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।


कन्‍या-थोड़ी विपरीत परिस्थितियां हैं। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। अचानक परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।


तुला-जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय गुजरेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चलेगा। शनिदेव की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।


वृश्चिक-विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छे से चलता रहेगा। काली वस्‍तुओं का दान करें।


धनु-गृहकलह का संकेत है लेकिन रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति रहेगी लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका अच्‍छा चलेगा। केसर का तिलक लगाएं।


मकर-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।


कुंभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार का अवसर मिलेगा। भाइयों, मित्रों के सहयोग से कुछ काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।


मीन-जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। नए अवसर मिलेंगे। आपको उन अवसरों का लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा चल रहा है। कोई दिक्‍कत नहीं है। हनुमान जी की अराधना करते रहें।


न्यूज़ एडिटर- दीपक गुप्ता


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र