जनपद पंचायत सिरमौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया औचक निरीक्षण।
रीवा। जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े के द्वारा एक बार फिर से ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।अब लगता है कि जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही के कारण ग्राम पंचायतों का भ्रष्टाचार दम तोड देगा। सिरमौर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में संचालित कार्यों में अनियमितता एवं प्रगति कम पाए जाने की स्थिति में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम पंचायत लैनबघरी के सचिव प्रवीण कुमार को निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमिता पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत ककरेडी सचिव को अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
साथ ही ग्राम पंचायत बम्हनी गड़ीडा, ग्राम पंचायत चकदही,ग्राम पंचायत कुशवार, ग्राम पंचायत तिघरा में नरेगा /अन्य योजनाओं में प्रगति अत्यंत न्यून होने के कारण सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र तथा ग्राम रोजगार सहायक को पद से प्रथक करने के निर्देश दिए हैं।ग्राम पंचायतों में 15वे वित्त की डंप पड़ी राशि का उपयोग 5/11/2020 तक निर्धारित मापदंडों के अनुसार किए जाने हेतु ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान उपस्थित जनपद पंचायत सीइओ,सहायक यंत्री जनपद पंचायत एवं उप यंत्रीयों को निर्देशित किया गया कि कार्यों में प्रगति के साथ साथ शासन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समयावधि में पूर्ण कराएं अन्यथा उन्हें भी जिम्मेदार मानकर कार्यवाही की जाएगी।