रीवा शहर के एक थाने का बहुत जल्द होगा खुलाशा जिसमे दलाल है हावी रोजाना करबा रहे लाख से ऊपर की सेटिंग प्राइवेट दलालो को मिला थाना प्रभारी का सरक्षण आखिर क्या बजह है कि थाना प्रभारी की गाड़ी में खुद थाना प्रभारी के साथ बैठकर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे दलाल रीवा पुलिस अधीक्षक रॉकेश सिंह के लिए बड़ा चैलेंज , एसपी के निर्देश पर शहर की कई मेडिकल दुकानों में दी गई थी दबिश जहा भारी मात्रा में नशीली कफ शिरफ एवं टेबलेट के साथ मेडिकल संचालकों को थाने में बैठाया गया था फिर रात्रि 2 बजे तक दलालो के माध्यम से खूब लगी बोली 25 हजार से लेकर 1.25 लाख तक लगी बोली । आखिर क्या बजह है कि थानों में पुलिस का स्टाफ चालक होने के बाद भी थानों की गाड़ी चला रहे प्राइवेट दलाल । एक ही थाने में पिछले 4 वर्षों से दलाल का है बोलबाला जिसका बहुत जल्द हरित प्रवाह समाचार पत्र में होगा खुलासा।*
रीवा शहर के थाने में दलाल है हावी पुलिस अधीक्षक की जल्द गिर सकती हैं गाज कुछ प्रभारियों में हो सकता है बदलाव