रीवा शहर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष इंजीनियर दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन
रीवा शहर इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहा है जिसे सही व सुचारू रूप से चालू करने व जर्जर पाइपलाइन के सुधार की माग करते हुए शहर कांग्रेस इंजीनियर दीपक सिंह ने कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकताओ के साथ रीवा नगर निगम कार्यालय में आकर विभिन्न वार्डो में सही तरीके से पानी सफ्लाई करने हेतु नगर निगम आतुक्त कुणाल मीणा को ज्ञापन सौपा है। दीपक सिंह ने बताया कि ज्ञात हो कि विगत है डेढ़ सालों से वार्ड नंबर 11 इंदिरा नगर डीएसपी भूपेंद्र सिंह यादव के घर के बगल वाली पाइप लाइन जहां नगर निगम का पानी का बोर है वहां मल युक्त पानी आ रहा है जगह-जगह पाइप लाइन टूटी होने की वजह से सीवरेज का पानी पेयजल पाइप से आ रहा है जिससे कई लोग टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे है जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है वार्ड नंबर 13, 14 और 16 में कई जगह पानी की पाइप लाइन टूटी है जहां गंदा पानी आ रहा है। वही मोहल्ले वासी नल में आ रहा गंदा पानी लेकर नगर निगम पहुचे जहा नगर निगम आयुक्त को बॉटल में भरा गंदा पानी दिखाया।