रीवा शहर में गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गए गढ्डे में एक महिला गिरी आई गंभीर चोट निर्माण कार्य करा रही एजेंसी की लापरवाही के चलते बड़ी दुर्घटना टली
रीवा शहर में गैस पाइपलाइन का कार्य करा रही निर्माण एजेंसी की लापरवाही आई सामने पूरे शहर में खोद रखे है जानलेबा गढ्ढे , पी के स्कूल ओवर ब्रिज के पास से खोदे गए गढ्ढे में आज एक महिला अचानक गिर गई जिसे सड़कों पर चल रहे राहगीरों की मदत से बाहर निकाल लिया गया है महिला के सिर हाथ और कमर में गंभीर चोट आई जिसे स्थानीय लोगो ने संजय गांधी हास्पिटल पहुँचबाया महिला के द्वारा बताया गया की मैं हॉस्पिटल जा रही थी जैसे ही ऑटो से उतरी की सड़क के किनारे खोदे गए जानलेबा गड्ढे में अचानक पाऊ फिसल गया जिसकी बजह से 5 फिट से ज्यादा खोदे गए गहरे गड्ढे में जा गिरी । आखिर निर्माण एजेंसी को किसी भी अधिकारी का खौफ क्यो नही जो पिछले 10 दिनों से पीके स्कूल से लेकरके कॉलेज चौक तक मौत के कुएं को यू ही खोदकर छोड़ दिया है । जिससे शहर का पूरा आबागमन भी प्रभावित हो रहा है लोगो को काफी परेसानियो का सामना करना पर रहा है आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन । निर्माण करा रही निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही सामने आई है अगर इसी तरह गढ्ढे को खुला छोड़ दिया गया तो किसी दिन बड़ी अप्रिय घटना घट सकती हैं।