रीवा। आम लोगों की समस्याओं का उनके गांव में ही निराकरण हो तथा उन्हें जिला या जनपद पंचायत में न जाना पड़े इस उद्देश्य से विधायक रीवा एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर रीवा जनपद के ग्राम पंचायत लोही में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए लोगों की समस्यायें सुनीं गई। ग्रामीण जनों ने पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न उपलब्धता तथा सड़क एवं नाली निर्माण से संबंधित आवेदन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये। प्राप्त हुए 12 आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाकर संबंधितों को शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही करायी जायेगी। इस दौरान शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी गयी तथा उपस्थित जनों से अपेक्षा की गयी कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रीवा हरीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्यायें सुनी गयीं तथा उनके निराकरण किये जाने की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री शुक्ल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों की समस्यायें उनके गांव में ही जाकर सुनी जाय इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर लगाये व उनका निराकरण किया जाय ताकि गांव व वहां के रहवासियों की समस्याओं का हल हो और विकसित रीवा की परिकल्पना को मूर्तरूप मिल सके। जन समस्या निवारण शिविर में जनपद सीईओ हरिश्चन्द्र द्विवेदी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।