**
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा राकेश कुमार सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में* *रेलवे मोड़ के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से सरिया चोरी करने वाले 02 आरोपी हुए गिरफ्तार*
दिनांक 23/10/2020 को फरियादी सूर्य प्रकाश तिवारी पिता शिवनारायण तिवारी 32 निवासी LIG 6/1 विदयानगर होशंगाबाद रोड भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रेलवे मोड़ के पास फ्लाई ओवर के पास रखा सरिया चोरी हो गया है जिस पर थाना चोरहटा में अपराध क्रमांक 685/2020 धारा 379 पंजीबद्ध कर तत्काल नाकाबंदी कराई गई चोरहटा बाई पास के पास ऑटो क्रमांक MP 17 R 9045 में दो लोग सरिया ले जाते हुए दिखे जिन्हें पीछा कर पकड़ा जाकर पूछताछ में घटना स्वीकार करने पर आरोपी अनुपम उर्फ गोल्डी उरमलिया पिता मनीष उरमलिया 24 वर्ष निवासी चोरहटा, शेरू लोनिया पिता भगवानदास लोनिया 27 वर्ष निवासी जय स्तंभ थाना सिटी कोतवाली रीवा से उक्त ऑटो व सरिया जब्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*उक्त कार्यवाही में शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी चोरहटा ASI संतोष पांडेय, आर वरुण तिवारी आर सतेंद्र आर रवि सिंह, आर चंद्र सिंह रहे शामिल।*