साइबर सेल रीवा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमे हुए मोबाइलों की तलाश कर फरियादियों को सौंपा
रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में साइबर सेल रीवा ने गुमे हुए मोबाइलों की तलाश कर फरियादियों को सौंपा रीवा जिले में इस वक्त सभी थानों में मोबाइल गुम होने की ज्यादा से ज्यादा मोबाइल गुम होने की ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही थी किसी भी व्यक्ति के मोबाइल गुम हो जाने से उसकी बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारियां चली जाती हैं जीससे उस व्यक्ति को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैl फोन में हमेशा लोग अपनी फेसबुक और ईमेल आईडी लॉगिन करके रखते हैं अचानक फोन घुस जाने से उन आई डी से भी छेड़छाड़ का खतरा उत्पन्न हो जाता है मोबाइल घूमने की शिकायतों को गंभीरता से ले लेते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने साइबर सेल थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पटेल, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा व उनकी टीम में शामिल आरक्षक 662 मनोज वर्मा, आरक्षक 526 कृष्णकांत नामदेव, आरक्षक 87 सुभाष चंद्र, आरक्षक वरुणेन्द्र सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष अभियान चलाकर गुमे हुए मोबाइलों की पता तलाश कर कुल 42 मिनट विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद कर जिनकी कीमत लगभग 6लाख रूपये है सभी मोबाइलों संबंधित फरियादियों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा प्रदान किया गया!