शाहपुर चौकी प्रभारी की लापरवाही आई सामने आरोपियों को दे रखे हैं संरक्षण जिले sp व asp के निर्देशों की उड़ा दी धज्जियां
आरोपियों के साथ मिलकर इज्जत दार लोगों को कर रहे प्रताड़ित फर्जी मुकदमे में फसाकर समझौता करवाने का शाहपुर चौकी में जोरों से चल रहा है खेल कहीं ना कहीं पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार की छवि को धूमिल कर रहे हैं शाहपुर चौकी प्रभारी महेंद्र पांडे
रीवा जिले के शाहपुर चौकी में इन दिनों जमकर धाँधलेबाजी की जा रही है रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की आंखों में धूल झोंक कर चौकी प्रभारी शाहपुर कर रहे मनमाना कार्य इज्जतदार लोगों को आरोपियों के साथ मिलकर फसाना इनका पेशा बन गया है विगत कुछ माह पहले वीर खाम में एक प्रतिष्ठित सज्जन के घर में चोरों ने धावा बोलते हुए उनके घर से सिचाई की पाइप को पार कर दिया था जिसके द्वारा शाहपुर चौकी में लिखित रूप से नाम जद आरोपियो के खिलाफ शिकायत की गई थी मगर शाहपुर चौकी पुलिस ने मामले में पूर्ण रूप से लीपापोती शुरू कर दी और फरियादी को चोरों के साथ मिलकर फर्जी मामले में फसाने का खेल शुरू कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा से दूररभाष एवं लिखित रूप से आवेदन देकर कर चुके हैं वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी महेंद्र पांडेय को जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए मगर शाहपुर चौकी प्रभारी महेंद्र पांडे के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए उल्टा चोरों के साथ मिलकर पीड़ित को ही फसाने की रची गई साजिश ऐसे लापरवाह चौकी प्रभारी के ऊपर जल्द से जल्द गिरेगी गाज। पीड़ित ने कई बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चक्कर लगा चुके हैं मगर आज दिनांक तक पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पाया है सिर्फ पुलिस के द्वारा मिली है तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी आखिर रीवा जिले के पुलिस कप्तान का ख़ौफ़ चौकी प्रभारी पर क्यों नहीं है जो एक बेगुनाह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रचते हैं ।