*_रीवा से प्रकाशित हरित प्रवाह_*
*_✍️दीपक गुप्ता की कलम रीवा...✍️_*
*_हरित प्रवाह के संवाददाता न्यूज़ का हुआ असर बैंक कर्मचारी को हटाया गया।_*
*_विवादित बैंक कर्मचारी को आखिरकार हटाया गया।_*
*🌤️मनिकवार से बड़ी खबर🌤️*
रीवा जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मनिकवार शाखा में पदस्थ कमचारी बालेन्द्र मयंक से हर दिन हितग्राहियों से बैंक संबंधी जानकारी लेने से तूं तूं मैं मैं होती थी जिसको लेकर जिला महाप्रबंधक रीवा को अवगत कराया गया था। जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अचानक रीवा आर ओ आफिस में बुलाया गया है,इस कमचारी के तेवर इतना अधिक था कि कुछ भी जानकारी मांगने पर भड़क जाता था और परेशान किया जाता था जिसको लेकर कई हितग्राहियों ने अपना बचत बंद करने के लिए आवेदन दे दिया ,इस कर्मचारी के तबादले की जानकारी लोगों को हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई, लोगों ने जिला महाप्रबंधक रीवा,एल डी एम, के प्रति आभार व्यक्त किया है यह पहला मौका था जब मनिकवार यूनियन बैंक से किसी कर्मचारी को बगैर विदाई समारोह के गया है,इसी तरह अब शाखा प्रबंधक को हटाने की मांग की गई है जो आये दिन बैंक क समस्या ग्रस्त बना के रख दिया है, यहां बीते महीने से पासबुक नहीं, एटीएम में रुपए निकालने की सुविधा बंद, बैंक चिल्लर लेना बंद, पासबुक अपडेट बंद , कोरोना काल में गाइड लाइन बंद, परिचितों को लोन जारी, दलाल सक्रिय,जो हर दिन शाम को शाखा प्रबंधक के पास हाजिरी देने आ रहे हैं,