युवा कल्याण संगठन नईगढी ने किया विशाल भंडारे का आयोजन एवं मेधावी छात्राओं का सम्मान-
नईगढ़ी – युवा कल्याण संगठन द्वारा शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया ग्राम चमढिया में जादो राय बाबा के चौरा में पधारे समस्त भक्तगणों के लिए बिशाल भंडारा कर महाप्रसाद कर बितरण किया गया इस अवसर पर संगठन द्वारा विकासखंड नईगढ़ी मे बिद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाली छात्राओं सम्मान किया गया युवा कल्याण संगठन संगठन नईगढी के अध्यक्ष और जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह पिंटू द्वारा छात्राओं को सम्मनित कर माता अष्टभुजा की प्रतिमा, श्री फल और नगद पुरस्कार प्रदान किया नृपेन्द्र सिंह पिंटू द्वारा छात्राओं और उनके अभिभावकों से बात कर आगामी सत्र के उनके पाठ्यक्रम एवं बिषय के संबंध में भी चर्चा की साथ ही साथ भविष्य में आगे भी हर संभव मदद संगठन के माध्यम से करने की बात कही सम्मानित की गयी छात्राओं में रागनी विश्वकर्मा पिता अमृतलाल विश्वकर्मा, प्रिया पटेल पिता दिनेश दिनेश पटेल, रितिका सिंह पिता राहुल सिंह शामिल थी कई बर्षो से संचालित जादो राय बाबा के स्थल में आये समस्त भक्तगणों और ग्राम बासियो ने स्थल में बाउंड्री बाल एवं पहुँच मार्ग संबधित अपनी समस्या बताया नृपेन्द्र सिंह पिंटू ने आश्वासन दिया कि इस हेतु अपने स्तर पर प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा कल्याण संगठन के सचिव पंकज सिंह, गिरिजा सिंह, शिवेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, राममिलन प्रजापति,शिववहोर राल्ही,उपेन्द्र सिंह,यज्ञनिवास उरमलिया,गुलाब सिंह,अमरपाल सिंह, ध्रुव नारायण सिंह,पुष्पराज सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।