सेवा सहकारी समिति दुआरी में सुचारू रूप से हो रही है धान खरीदी किसानों के लिए बैठनें,पीनें के लिए पानी इत्यादि की समुचित ब्यवस्था की गयी है, शासन के आदेशानुसार विगत 16 नवम्बर 2020 से मध्य प्रदेश के समस्त जिलों,तहसीलों के अन्तर्गत कृषक सेवा सहकारी समितियों में किसानों की धान खरीदी जा रही है
निखिल पाठक संवाददाता गुढ़ - गुढ़ तहसीलान्तर्गत कृषक सेवा सहकारी समिति दुआरी में भी किसानों की धान की खरीदी सुचारू एवं ब्यवस्थित तरीके से की जा रही है। *किसानों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए कृषक सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद पटेल एवं प्रभारी श्री प्रमोद कुमार पाण्ड़ेय जी द्वारा किसानों को बैठनें,पीनें के लिए पानी,धूप से बचाव के लिए विधिवत पण्डाल लगाकर बैठनें की समुचित ब्यवस्था की गयी है।कोविड़-19 को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केन्द्र में सैनेटाइजर इत्यादि की ब्यवस्था की गयी है।*
*धान खरीदी केन्द्र दुआरी के प्रभारी श्री प्रमोद पाण्ड़ेय* नें पत्रकार एवं एन्टी करप्शन कोर आफ ईण्ड़िया जिला रीवा के जिलाध्यक्ष निखिल पाठक को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार एवं शासन की गाइड़ लाइन के अनुसार किसानों की धान खरीदी जा रही है।किसानों की सुविधाओं को देखते हुए प्रत्येक किसानों को दिन व दिनांक वार खरीदी का समय दिया गया है ताकि किसानों की धान की नाप-तौल सही ढ़ंग से हो सके एवं ज्यादा भीड़-भाड़ भी न हो क्योंकि कोरोना जैसी भयानक महामारी देश-प्रदेश,जिलों-गाँवों तक फैल चुकी है और क्रमशः फैलती ही जा रही है। *कृषक सेवा सहकारी समिति दुआरी के अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद पटेल स्वयं सुवह से लेकर शाम तक खरीदी केन्द्र में उपस्थित रहकर किसानों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।*
धान खरीदी केन्द्र दुआरी की ब्यवस्थाओं व समस्याओं के बारे में पत्रकार नें हितग्राही किसानों से वार्तालाप किया तो किसानों नें बताया कि हम सभी किसान भाई यहाँ की व्यवस्था व नाप-तौल से पूरी तरह सन्तुष्ट हैं। *किसान कमलाकान्त पटेल* नें बताया कि विगत वर्षों के अनुसार इस वर्ष धान खरीदी केन्द्र दुआरी में बहुत अच्छी चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था की गयी है,यहाँ पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि धान खरीदी के लिए ब्यवस्थित तरीके से समस्त व्यवस्थाएँ की गयी हैं।