अखिल भारतीय सोशल फोरम ऑन हयूमन राईट की बैठक हुई सम्पन्न


अखिल भारतीय सोशल फोरम ऑन हयूमन राईट की बैठक दिनांक ,01 11 2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के एस चौहान की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई अध्यक्षीय भाषण मै संगठन को अधिकसे अधिक मजबूत बनाने एवं समाज हित मैं कार्य करने की आवश्यकता है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगत वीर सिंह सिसोदिया राष्ट्रीय महासचिव श्री वाहिद सिददीकी सयुंक्त महासचिव श्री एच के पासवान राष्ट्रीय सचिव श्री अमित बनर्जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री शैलके राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आर बी चतुर्वेदी श्रीमती डी पी नायडू और हरियाणा राजस्थान दिल्ली केरला उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने फोरम पर अपने अपने बिचार रखे अन्य प्रदेशो मैं गठन की चर्चा हुई महाराष्ट्र राज्य सोसल फोरम की समिति का गठन कर निम्न पदाधिकारीगण घोषित किए गए  


1. अध्यक्ष श्री नितिन अग्रवाल


2. उपाध्यक्ष श्री डी पी दुबे 


3 . कार्यकारी अध्यक्ष श्री एफ ए खान वरिष्ठ महाधिवक्ता 


4. महासचिव श्री एस ए सिददीकी वरिष्ठ अधिवक्ता 


5 . सयुंक्त सचिव श्री कुमार धायगुडे  


6. कोषाध्यक्ष श्री संजय सोनावने


7. मीडिया प्रभारी ङा सुमित अग्रवाल 


8. आईटी इचार्ज ङा हिमानी सोम  


 


पुणे ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री परेश खाडिलकर रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री राकेश धीमन अन्त मै सभी घोषित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने समापन भाषण मैं सभी प्रदेशो के पदाधिकारियों को सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा व समाज के अंतिम वयक्ति को ध्यान में रखते हुए सेवा भाब से कार्य करने का आवाहन किया 


 


सभी समाचार पत्र के सम्पादको से निवेदन है कि आप अपने समाचारपत्र मैं प्रकाशित करने की क्रपा करें  


 


आर बी चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया सलाहकार सोसल फोरम ओन हयूमन राइट


टिप्पणियाँ