खजुहा मे सहायक सचिवों के बीच नैतिक शिक्षा देने पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश
हरित प्रवाह रीवा संबाददाता निखिल पाठक- ग्राम खजुहा स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर मे सहायक सचिवों द्वारा आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ मे पहुँचे जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रामचरित मानस तथा भगवद्गीता मे प्रतिपादित सिद्धांतो के माध्यम से सभी को सन्मार्ग पर चलते हुए परोपकार, समता, सहिष्णुता के साथ अपने कर्म पथ पर सतत क्रियाशील रहने की प्रेरणा दी।
जिला न्यायाधीश ने अपने कर्म को ही ईश्वर की आराधना एवं उपासना मानकर उसके प्रति सजग रहने का संदेश देते हुए युवाओं को नैतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सदा तत्पर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर रीवा जनपद के मुखिया हरिश्चंद्र द्विवेदी सहित अन्य संभ्रांत जन उपस्थित रहे। स्थानीय स्तर पर सम्पूर्ण व्यवस्था खजुहा एवं नैकिन के प्रकाश पटेल एवं अजीत सिंह द्वारा की गई।