नईगढ़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शादी दौरान गोली चलने पर किया गिरफ्तार
नईगढ़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शादी दौरान गोली चलने पर किया गिरफ्तार
रीवा। नईगढ़ी थाना प्रभारी मनोज गौतम ने की कार्यबाही,6-11- 2020 को नईगढ़ी के लालगंज गांव में मकसूद खान के लड़के सद्दाम खान की शादी दौरान सद्दाम खान का मामा गबरु खान शामिल हुआ, जो लालगंज का निवासी है उसमें गबरु खान के हाथ से बंदूक से गोली चल गई जो गबरु खान के लड़की सलीमून्नीसा उर्फ छोटे खान पति अयूब खान उर्फ कल्लू निवासी ग्राम बलुआ थाना चाकघाट रीवा की लड़की असमिया उभ्र 3 साल को गोली लगना बताया गया,