सीएफटी केन्द्र पिपराही एवं हाटा में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक।
रीवा जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े की लगातार जारी है ताबड़तोड़ कार्यवाही। लापरवहों एवं भ्रष्टाचारियों को जिले के कोने कोने से निकाल कर उनके ऊपर कर रहें हैं कठोर कार्यवाही।एक बार पुनः जिले के अंतिम छोर में स्थित जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़कुड़ का किया गया औचक निरीक्षण। ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाई गई, चबूतरा निर्माण,रपटा निर्माण कार्य अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के साथ 15 दिवस के अंदर कार्यों को सुधारने के निर्देश दिए एवं सचिव विनोद सिंह के वेतन में आगामी आदेश तक रोक लगाई गई,रोजगार सहायक अविनाश यादव को pcc सड़क का मस्टर नहीं जारी करने पर 15 दिवस का वेतन राजसात किया गया एवं तय समय में मानक स्तर से सुधार नहीं होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 14 वित्त की डंप पड़ी राशि से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य अविलंब प्रारम्भ करा कर सहायक यंत्री/उपयंत्री को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।
CFT केन्द्र पिपराही एवं हाटा में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के उपयंत्री,PCO,सरपंच,सचिव, रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक।
समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत समन्यव अधिकारी फूल सिंह को निलंबित किया गया है।विशेषतः मनरेगा में निर्धारित लेबर के विरूद्ध कम प्रगति,समयबद्ध भुकतान में कम प्रगति एवं 2018-19 के विकाश कार्य पूर्ण नहीं होने पर न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के सचिव/रोजगार सहायकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।समस्त ग्राम पंचायतों में फल उद्यान अनिवार्यतः तैयार कराएं एवं मेड़ बधान, मंदिर परिसर में वृक्षारोपण/तालाब निर्माण के साथ साथ सामुदायिक स्वच्छता परिसरों, प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18-19-20 के अपूर्ण आवास के हितग्राहियों से मिलकर उन्हें जल्द पूर्ण कराएं जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सीमा पर एजेंडा अनुसार प्रगति नहीं होने वाले ग्राम पंचायतों के आधा दर्जन भर सचिव/रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र एवं आपेक्षित प्रगति नहीं होने तक वेतन भुकतान में रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत हनुमना,परियोजना अधिकारी मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी, APO, SBM, PCO, सहायक यंत्री,सचिव/रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।