रीवा जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत जड़कुड़ का किया गया औचक निरीक्षण।

 


 


 सीएफटी केन्द्र पिपराही एवं हाटा में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक।


 


रीवा जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े की लगातार जारी है ताबड़तोड़ कार्यवाही। लापरवहों एवं भ्रष्टाचारियों को जिले के कोने कोने से निकाल कर उनके ऊपर कर रहें हैं कठोर कार्यवाही।एक बार पुनः जिले के अंतिम छोर में स्थित जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़कुड़ का किया गया औचक निरीक्षण। ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाई गई, चबूतरा निर्माण,रपटा निर्माण कार्य अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के साथ 15 दिवस के अंदर कार्यों को सुधारने के निर्देश दिए एवं सचिव विनोद सिंह के वेतन में आगामी आदेश तक रोक लगाई गई,रोजगार सहायक अविनाश यादव को pcc सड़क का मस्टर नहीं जारी करने पर 15 दिवस का वेतन राजसात किया गया एवं तय समय में मानक स्तर से सुधार नहीं होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 14 वित्त की डंप पड़ी राशि से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य अविलंब प्रारम्भ करा कर सहायक यंत्री/उपयंत्री को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।


 



 


 CFT केन्द्र पिपराही एवं हाटा में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के उपयंत्री,PCO,सरपंच,सचिव, रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक।


  समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत समन्यव अधिकारी फूल सिंह को निलंबित किया गया है।विशेषतः मनरेगा में निर्धारित लेबर के विरूद्ध कम प्रगति,समयबद्ध भुकतान में कम प्रगति एवं 2018-19 के विकाश कार्य पूर्ण नहीं होने पर न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के सचिव/रोजगार सहायकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।समस्त ग्राम पंचायतों में फल उद्यान अनिवार्यतः तैयार कराएं एवं मेड़ बधान, मंदिर परिसर में वृक्षारोपण/तालाब निर्माण के साथ साथ सामुदायिक स्वच्छता परिसरों, प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18-19-20 के अपूर्ण आवास के हितग्राहियों से मिलकर उन्हें जल्द पूर्ण कराएं जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सीमा पर एजेंडा अनुसार प्रगति नहीं होने वाले ग्राम पंचायतों के आधा दर्जन भर सचिव/रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र एवं आपेक्षित प्रगति नहीं होने तक वेतन भुकतान में रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।


उक्त निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत हनुमना,परियोजना अधिकारी मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी, APO, SBM, PCO, सहायक यंत्री,सचिव/रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र