रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं रीवा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने संकुल गौरी जनपद पंचायत हनुमना रीवा में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में पंचायत विभाग, पीएचई विभाग,स्वस्थ विभाग को रुरबन मिशन के तहत निर्माणाधीन कार्यों को प्राथमिकता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दियें हैं।
ग्राम पंचायत गौरी,गनिगवा,महौत में पीसीसी सड़क के साथ नाली निर्माण, बॉउंड्री बाल निर्माण कार्य पूर्ण कराने के साथ ही ग्राम पंचायतों में भूमि विवाद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्यव बनाकर कार्य को प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा की PHE विभाग से संचालित सभी कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करें एवं संकुल अतंर्गत ग्राम पंचायतों में नलजल योजना स्थापित करने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत करें साथ ही स्वस्थ विभाग को सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण,ग्रे वाटर मैनेजमेंट एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि ग्राम पंचायतों में 14/15वें वित्त पड़ी राशि का समुचित कार्य योजना बनाकर कार्य को करवा कर आगामी बैठक में कार्य का विवरण एवं राशि व्यय की जानकारी सहित उपयंत्री/सचिव उपस्थित होंगे।
आगामी समीक्षा बैठक 05/12/2020 को होगी जिसमे बैठक की कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक में संजय सिंह प्रभारी अधिकारी रूरबन मिशन,विभागीय अधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।