रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित रखें। विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिये उचित प्रयास करें। सभी अधिकारी हर सप्ताह कम से कम तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण करके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लें। कलेक्टर ने कहा की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में पीएचई, जिला पंचायत तथा खाद्य विभाग ने अच्छे प्रयास किये हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अधीक्षण यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी लंबित प्रकरणों का निराकरण करके ऑनलाइन प्रतिवेदन दर्ज करें।
जिले भर में पेंशन के 400 से अधिक प्रकरण लंबित हैं। संभागीय पेंशन अधिकारी तथा संबंधित कार्यालय प्रमुख इन प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। नवम्बर माह में कम से कम दो सौ प्रकरणों का निराकरण करके सेवा निवृत्त कर्मचारी को पीपीओ जारी करें। साथ ही नवम्बर माह में खाद्यान्न उठाव में अभी रीवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिला आपूर्ति अधिकारी समय-सीमा में खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण करायें। सभी उचित मूल्य दुकानदार मध्यान्ह भोजन योजना तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये हर माह नियमित रूप से खाद्यान्न प्रदान करें। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक इस संबंध में सभी सेल्समैनों को निर्देश जारी करें। जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 16 नवम्बर से धान का उपार्जन होगा। इसके लिये सभी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों में उपार्जन के समय कड़ी निगरानी रखें। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम समितियों से बारदाने प्राप्त करके उसे खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध करायें। उपार्जित धान के भण्डारण के लिये गोदाम तथा कैब की व्यवस्था 15 नवम्बर तक कर लें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।