सिरमौर चौक स्थित न्यू जीन्स होम शो रूम के मालिक ने ग्राहक के साथ की गाली गलौज एवं मारपीट मामला पहुचा थाने

सिरमौर चौक स्थित न्यू जीन्स होम शो रूम के मालिक ने ग्राहक के साथ की गाली गलौज एवं मारपीट मामला पहुचा थाने



आरोपी दुकान संचालक बृजेश चौरसिया को गुंडागर्दी करना पड़ा महंगा अमहिया थाने में दर्ज हुई fir , किडनी पेशेंट के पेट मे मारा था लात घुसा एवं मुक्का पीड़ित जितेंद्र मिश्रा की हालत बिगड़ी उपचार हेतु इंदौर के लिए हुए रावाना


 


अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की बहुत ही सराहनीय कार्यवाही पीड़ित की शिकायत के महज 1 घंटे के भीतर आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे


 


 


 


रीवा अंमहिया थाना के सिरमौर चौराहा स्थित न्यू जीन्स होम कपड़े की दुकान में आज दोपहर तकरीबन 12 बजे ग्राहक जितेन्द्र मिश्रा के साथ जमकर मारपीट की गई पीड़ित जितेंद्र मिश्रा के द्वारा बताया गया कि 5 दिन पूर्व कपड़े खरीदे गए थे कपड़ों में कुछ कमी होने के कारण कपड़े बदलने दुकान पहुंचा था जहां दुकान संचालक व उसके कर्मचारियों ने जमकर लात घुसो से मारपीट किये जब पीड़ित जमीन में गिर गया तो उसकी गर्दन में आरोपी दुकानदार ने लात रख कर उसका गला दबाने का भी प्रयास किया मगर पीड़ित ग्राहक की चीख पुकार सुनकर वही से गुजर रहे स्थानीय लोगो ने पीड़ित जितेंद्र मिश्रा को बचाया नही तो पीड़ित की जान भी जा सकती थी पीड़ित जितेंद्र मिश्रा पिता लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा निवासी उर्रहट रविंद्र नगर वार्ड नंबर 16 थाना समान ने बताया कि आरोपी न्यू जीन्स होम के मालिक बृजेश चौरसिया के द्वारा लात घुसो से जमकर मारपीट की गई जबकि पीड़ित जितेंद्र मिश्रा के द्वारा दुकान दार से बार बार आग्रह किया गया कि मैं किडनी पेशेंट हूँ मेरे साथ मारपीट मत करिए मगर दुकान दार हैवानों की तरह पीड़ित जितेंद्र के साथ मारपीट करता गया जब पीड़ित बिहोसी की हालत में हो गया और वही से गुजर रहे रोग बीच बचाव करने आ गए तब आरोपी दुकानदार ने मारना बंद किया वही पीड़ित की माँ एवं पिता ने जानकारी दी हमारे बच्चे जितेन्द्र की दोनो किडनी खराब हो चुकी है जिसका पूर्व 4 माह पहले ही आपरेसान हुआ था जो अब इंदौर में इलाज चल रहा है पिता की एक किडनी डाक्टरो के द्वारा लगाई गई वही आरोपी दुकानदार ने मुक्का व लात मार दिया जिससे हमारे बेटे की तबियत फिर से खराब हो गई जिसकी हालत गंभीर हो चुकी है आरोपी दुकानदार ने हैवानों की तरह हमारे बेटे के साथ मारपीट की है जिसे बक्सा नही जाए जो ऐसे हैवानों की तरह किसी गरीब के साथ मारपीट करते है ।


वही इस पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि सिरमौर चौक स्थित न्यू जीन्स होम शो रूम में ग्राहक के साथ मारपीट की गई है पीड़ित जितेंद्र मिश्रा पिता लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा के द्वारा अमरिया थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है पीड़ित की शिकायत पर थाने में शोरूम संचालक बृजेश चौरसिया के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में ले लिया गया है घायल जितेन्द्र मिश्रा को इकाज एवं मेडिकल परीक्षण हेतु जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र