**
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कलेक्टर रीवा के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र.शासन को ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा मे पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार की जांच एस.आई.टी.से कराने बावत ज्ञापन सौपा । जिसमें परिषद के नगर मंत्री आशुतोष मिश्रा ‘ सम्राट ' द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में विगत 10 वर्षों से बहुत अधिक वित्तीय अनियमितता की गई है । इतने बड़े पैमाने से महाविद्यालय को वित्तीय अनियमितता के चलते भारी क्षति पहुंची है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म.प्र.शासन से यह मांग किया है कि ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में पिछले 10 वर्षों फैले वित्तीय अनियमितता की जांच एसआईटी बनाकर कराई जाय एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाय ।