*
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक SN प्रसाद के मार्गदर्शन में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की सद्भावना पूर्वक कार्यवाही से indus in bank में कर्मचारी अमित सिंह परिहार की धोखाधड़ी के कारण फसा पैसा थाने में बैंक द्वारा चैक के माध्यम से दिलवाया गया फरियादी श्याम किशोर जायसवाल ने अपनी मेहनत की कमाई प्राप्त पुलिस अधीक्षक और थाना स्टाफ को धन्यबाद दिया ज्ञात हो कि फरियादी द्वारा बैंक मे ट्रक का बीमा करने राशि दी थी जिसे बैंक के एक धोखेबाज कर्मचारी द्वारा फर्जी रसीद देकर फर्जीवाड़ा किया गया था