*थाना अमहिया पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्यवाही के कारण चाकू लहराता हुआ शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार*
रीवा।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक एस.न. प्रशाद के मार्गदर्शन थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को मिली सफलता प्रकाश चौराहे की नगर निगम की पार्किंग शातिर आरोपी लोहे का चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने फ़िराक़ में घूम रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
*आरोपी:1- यूसुफ अंसारी पिता वकील अंसारी उम्र 30 साल निवासी चिकान टोला रीवा*
उक्त आरोपी को थाना अमहिया लाकर अपराध क्रमांक 391/20 धारा 25 b आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर पेश न्यायालय किया गया जहाँ से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
*ज्ञात हो उक्त आरोपी यूसुफ के ऊपर रीवा जिले में 2 दर्ज़न से अधिक अपराध पंजीबद्ध है*
एक अदद लोहे चाकू ।
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, ASI राजेन्द्र द्विवेदी,आर.पीयूष,आर.मकरध्वज, आर.त्रिवेंद्र की मुख्य भूमिका रही।